NDA 3.0 Govt: नरेंद्र मोदी ने कल तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. उनके साथ-साथ 30 कैबिनेट मंत्रियों ने भी शपथ ली. एनडीए 3.0 सरकार में पांच मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) को जगह मिली. इसके अलावा 36 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. इसके साथ-साथ एनडीए गठबंधन में खींचतान भी सामने आ गई. दरअसल, एनडीए 3.0 सरकार में जिन पांच मंत्रियों (स्वतंत्र प्रभार) को जगह मिली, उनमें चार बीजेपी से हैं और पांचवें हैं शिंदे सेना के प्रतापराव जाधव, जिन्होंने स्वतंत्र प्रभार के बावजूद राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.
दरअसल, इसी तरह की पेशकश अजित पवार की पार्टी राकांपा के प्रफुल्ल पटेल को भी दी गई थी, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया गया. राकांपा की ओर से तर्क यह है कि प्रफुल्ल पटेल पूर्व में कैबिनेट मंत्री का पद संभाल चुके हैं. रविवार को मोदी के शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली में अजित पवार ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी कैबिनेट मंत्री पद के लिए इंतजार करने के लिए तैयार है. हमारे पास एक लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद ((सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल) हैं. आने वाले महीनों में, हमारे पास दो और राज्यसभा सांसद होंगे. तब हमारे पास चार सांसद होंगे और हमें कैबिनेट में जगह मिलनी चाहिए.
शिंदे की शिवशेना को ये उम्मीद
वहीं बता दें कि, सीएम शिंदे की शिवसेना ने तीन पदों की मांग की थी – एक कैबिनेट में और दो राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) का पद, लेकिन शिंदे सेना को केवल एक एमओएस का पद दिया गया.हालांकि, शिंदे और उनकी पार्टी ने प्रस्तावित पद स्वीकार कर लिया है, लेकिन यह भी कहा है कि अगले कैबिनेट विस्तार में उन्हें कैबिनेट मंत्री का पद मिलने की उम्मीद है. गौरतलब है कि, महाराष्ट्र में बीजेपी को नौ, एकनाथ शिंदे की शिवशेना को सात और अजित पवार वाली एनसीपी को एक लोकसभा सीट पर जीत मिली.
‘जिनको अकेले फोटो फ्रेम में रहने की आदत वो गठबंधन…’ कांग्रेस का मोदी पर तंज