NDA Alliance Dispute: लोकसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए गठबंधन को मिले बहुमत के बाद रविवार को बीजेपी नेता नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ ली. हालांकि इस बार पीएम मोदी के लिए सरकार चला पाना आसान नहीं होगा. क्योंकि बीजेपी के सहयोगी दलों ने अभी से प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है. NDA गठबंधन के अंदर मंत्रालय को लेकर खींचतान की स्थिति बनी हुई है. स्पीकर के पद को लेकर नूरा कुश्ती का दौर चालू है.
एक तरह जहां बीजेपी लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखने का प्रयास कर रही है. वहीं, जेडीयू और टीडीपी दोनों की मांग है कि लोकसभा स्पीकर का पद उनके पास रहे. ऐसे में NDA गठबंधन में तनाव बढ़ता दिख रहा है. इस बीच इंडिया गठबंधन के नेता भी लोकसभा स्पीकर पद को लेकर छिड़े जंग में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
TDP ने दिखाई समझदारी- संजय सिंह
अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने टीडीपी की समझदारी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अगर स्पीकर बीजेपी के पास रहता है तो यह संसदीय परंपराओं के लिए खतरनाक हो सकता है. एक्स पर अपने पोस्ट में संजय सिंह ने लिखा है, “TDP ने बहुत समझदारी का फ़ैसला किया है. अगर स्पीकर BJP का होगा तो पार्टियां तोड़ी जायेंगी, सांसद सस्पेंड किए जाएंगे, संविधान की धज्जियाँ उड़ाई जायेंगी. अगर BJP समर्थन नहीं देती तो INDIA गठबंधन को TDP के स्पीकर का समर्थन करने पर विचार करना चाहिए.”
गौरतलब है कि इस बार बीजेपी लोकसभा चुनाव के नतीजों में अकेले बहुमत हासिल करने से 32 सीटें पीछे रह गई है, जिसके चलते उसे टीडीपी और जेडीयू समेत एलजेपी शिवसेना जनसेना समेत कई छोटे दलों का समर्थन लेना पड़ा है.
Also Read: NDA सरकार में मंत्री पद को लेकर खींचतान, अजित पवार और सीएम शिंदे को है ये उम्मीद