देश की सबसे पुरानी और मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) के सभी बैंक अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने शुक्रवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का बैंक अकाउंट्स फ्रीज नहीं हुआ है, देश का लोकतंत्र फ्रीज हुआ है.
210 करोड़ की मांग
अजय माकन ने बताया कि कल शाम को यूथ कांग्रेस के अकाउंट भी फ्रीज कर दिए गए हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस के बैंक अकाउंट्स के रिकवरी के लिए 210 करोड़ रुपए की मांग की है. उन्होंने बताया कि पार्टी के बैंक अकाउंट्स में क्राउड फंडिंग के जरिए इकट्ठा किया गया पैसा पड़ा हुआ है. लगभग 25 करोड़ रूपए हमारा इकट्ठा हुआ है, जो लोगों ने यूपीआई के जरिए जमा किए. वो पैसा मोदी सरकार ने फ्रीज कर दिया है, यह दुख की बात है.
‘यह लोकतंत्र पर तालाबंदी’
कांग्रेस कोषाध्यक्ष (Congress) ने आगे कहा कि दूसरी तरफ कॉर्पोरेट बॉन्ड्स का पैसा जिसे सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया है, वो पूरा पैसा भारतीय जनता पार्टी के पास है और वह उसे खर्च कर रही है. हमारे देश में लोकतंत्र कहां जिंदा है. हमारे देश में लोकतंत्र पर तालाबंदी हो गई है. चुनाव से दो हफ्ता पहले अगर किसी भी पार्टी के बैंक अकाउंट फ्रीज हो जाता है, तो यह लोकतंत्र के लिए सबसे ज्यादा चिंता की बात है. क्या हमारे लोकतंत्र में सिर्फ एक ही पार्टी का सिस्टम रहेगा, बाकी सभी पार्टियों के अकाउंट फ्रीज हो जाएंगे, क्या बाकी पार्टियों के रहने का अधिकार नहीं है?
Also Read-
‘बीजेपी ने चुनावी बॉन्ड को रिश्वत और कमीशन लेने का माध्यम बना दिया’, बोले राहुल गांधी
“आज PM मोदी का भ्रष्टाचार बेनकाब हो गया..”, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बोले पवन खेड़ा