Team India

Team India

Share this news :

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जा रहा है, जहां पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. पहले दिन का खेल खत्म होन पर टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 326 रन है. भारत के लिए रवीन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव नॉटआउट लौटे.

इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही. ओपनर यशस्वी जयसवाल 10 रन बनाकर चलते बने. उस वक्त भारत का स्कोर 22 रन था. शुभमन गिल बिना कोई रन बनाए मार्क वुड की गेंद पर पवैलियन लौटे.

खराब शुरूआत के बाद संभली भारतीय पारी…

रजत पाटीदार भी कुछ खास नहीं कर सके. रजत पाटीदार 5 रन बनाकर टॉन हॉर्टली का शिकार बने. भारत के टॉप-3 बल्लेबाज 33 रनों तक पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने मोर्चा संभाल लिया. रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. इस साझेदारी टीम इंडिया को मुश्किल से निकाल लिया. रोहित शर्मा के बाद रवीन्द्र जडेजा ने शानदार शतक बनाया.

रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे बल्लेबाज़ सरफ़राज़ ख़ान ने 48 गेंदे खेलते हुए 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन पूरे किए. लेकिन ताबड़तोड़ अर्धशतक के बाद सरफराज दुर्भाग्यपूर्ण तरीक़े से रन आउट हो गए. सरफ़राज़ के अलावा ध्रुव जुरेल को भी टीम में जगह दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *