तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय पार्टी नितृत्व पर नाराजगी जताते हुए सांसद पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा टीएमसी चीफ और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को सौंपा है. बता दें कि मिमी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में जादवपुर सीट पर जीत हासिल की थी.
क्या कहा मीमी चक्रवर्ती ने?
मिमी चक्रवर्ती ने सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि राजनीति मेरे लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आप किसी की मदद कर रहे हैं तो आपको यहां (राजनीति में) किसी को बढ़ावा देना होगा. एक राजनेता होने के अलावा मैं एक एक्ट्रेस के रूप में भी काम करती हूं. मेरी समान जिम्मेदारियां हैं. यदि आप राजनीति में शामिल होते हैं , आपकी आलोचना की जाती है चाहे आप काम करें या नहीं.
2022 में भी दिया था इस्तीफा
उन्होंने कहा कि मैंने अपने मुद्दों के बारे में ममता बनर्जी से बात की. मिमी ने बताया कि साल 2022 में भी उन्होंने अपना इस्तीफा ममता बनर्जी को सौंपा था, लेकिन उस समय सीएम ममता (TMC) ने उनके इस्तीफे को रिजेक्ट कर दिया था. मीमी ने कहा कि अब आगे ममता जो कहेंगी, उसके बाद मैं आगे की प्रक्रिया पूरी करूंगी.
Also Read-
चुनावी बॉन्ड से BJP को मिले करोड़ो रुपए, बदले में मोदी सरकार ने क्या बेचा?