Sonia Gandhi And Sheikh Hasina Meeting: भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार (10 जून) को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी मौजूद रहे. मुलाक़ात की तस्वीर कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया है.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ सोनिया गांधी से मुलाकात की है. फोटो में शेख हसीना सोनिया गांधी से गले मिलते हुए दिख रही हैं. बता दें कि शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार (08 जून) को दिल्ली पहुंचीं. जिसके बाद उन्होंने रविवार (09 जून) को राष्ट्रपति प्रांगण में पीएम मोदी की शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
गांधी परिवार से रहे हैं अच्छे रिश्ते
मालूम हो कि शेख हसीना और गांधी परिवार के बीच संबंध बेहद पुराने हैं. शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक नेता शेख मुजीबुर रहमान के भारत की तत्कालीन प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध थे. इंदिरा गांधी ने 1971 में बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के दौरान पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी का समर्थन करते हुए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
शेख हसीना के अलावा मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे जैसे नेता मोदी के शपथ ग्रहण में भाग लेने भारत पहुंचे थे.
Also Read: ‘TDP समझदारी का काम कर रही’, स्पीकर पद को लेकर छिड़े विवाद पर बोलें संजय सिंह