Congress on PM Modi's Trailer Statement

Congress on PM Modi's Trailer Statement

Share this news :

Congress on PM Modi’s Trailer Statement: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (15 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव से पहले न्यूज एजेंसी एएनआई को इंटरव्यू दिया. एएनआई को दिए इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि जो अभी हुआ है वह ट्रेलर है. उन्होंने कहा कि मैं अभी और अधिक करना चाहता हूं. वहीं पीएम के इस बयान के बाद कांग्रेस ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यह ट्रेलर है तो देश की जनता के लिए पूरी फिल्म कितनी भयानक होगी.

क्या बोली कांग्रेस?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा, “रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी, कमरतोड़ महंगाई, कर्ज के बोझ और सरकार के दमन से शहीद होते किसान, बेसहारा मजदूर, प्रताड़ित व्यापारी, डॉलर के मुकाबले इतिहास में सबसे कमजोर रुपया और दुनिया का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार ‘इलेक्टोरल बॉण्ड’…इन सभी ‘ऐपेटाइजर’ का स्वाद चख चुकी जनता से नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि 2047 में वह ‘मेन कोर्स’ खिलाएंगे.”

‘झोला उठाने का वक्त आ चुका है’

वहीं कांग्रेस (Congress on PM Modi’s Trailer Statement) प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि 3612 दिन से प्रधानमंत्री रहने के बाद कह रहे हैं कि यह ट्रेलर है. यह सुन कर देश घबरा गया. आगे सुप्रिया ने कहा, “जब ट्रेलर में ही 45 साल में सबसे ज़्यादा बेरोजगारी, ट्रेलर में ही कमरतोड़ महंगाई, ट्रेलर में ही आटे, दही, पढ़ाई दवाई पर GST है, ट्रेलर में ही महिलाओं को सड़क पे रौंदते देखा, ट्रेलर में युवाओं को आत्महत्या करते देखा, ट्रेलर में किसानों को लाठियों से पिटते देखा, ट्रेलर में आवाज उठाते युवा को जेल में भरते देखा. ट्रेलर बड़ा भयावह है. यह देश कह रहा है, हमें बख्श दीजिए मोदी जी, झोला उठाने का वक्त आ चुका है.”


Also Read-

Lok Sabha Election: ‘संविधान बदलने की जरुरत’, एक और बीजेपी नेता ने की संविधान बदलने की बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *