Rahul Gandhi

Rahul Gandhi Gujarat Rallly

Share this news :

Rahul Gandhi on Constitution: लोकसभा चुनाव में अब बस एक हफ्ते बचे हैं. इस बीच पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. पर इस जुबानी जंग में बीजेपी के नेताओं के मुंह से एक बात सबसे ज्यादा सुनने को मिल रही है- संविधान को बदलना है. हाल के कुछ दिनों में ही एक के बाद एक कई नेताओं ने संविधान को बदलने की बात कह डाली है. वहीं इसे लेकर सोमवार (15 अप्रैल) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ताजा बयान आया है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आरएसएसएस को भारत का संविधान बदलने नहीं देगी.

क्या बोले राहुल गांधी?

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi on Constitution) ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में कहा कि कुछ बीजेपी सांसद कह रहे हैं कि वे संविधान बदल देंगे. मैं यह स्पष्ट कर दूं कि कांग्रेस पार्टी आरएसएस को भारत का संविधान बदलने नहीं देगी. उन्होने आगे कहा कि प्रत्येक भारतीय की रक्षा करना कांग्रेस पार्टी का कर्तव्य है.

इन नेताओं ने की संविधान बदलने की बात

मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल ने आज ही संविधान बदलने की बात कही है. इनके पहले कर्नाटक से बीजेपी सांसद अनंत हेगड़े, फैजाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह और राजस्थान की नागौर सीट से भाजपा उम्मीदवार ज्योति मिर्धा ने भी हाल ही में संविधान बदलने की बात कही थी. इसके अलावा पीएम मोदी के आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन, बिबेक देबरॉय, RSS प्रमुख मोहन भागवत, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस और बीजेपी के राज्यसभा सांसद रंजन गोगोई भी संविधान को बदलने की पैरवी कर चुके हैं.


Also Read-

‘अच्छी नींद के लिए एक्स्ट्रा पेग लगाएं’, BJP नेता का महिला मंत्री को लेकर विवादित बयान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *