Maharashtra Election

Maharashtra Election

Share this news :

Maharashtra Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को आ गए. इसमें बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई, लेकिन वो 272 यानी बहुमत का जादुई आंकड़ा पार नहीं कर पाई. बीजेपी को सबसे ज्यादा झटका उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में लगा. महाराष्ट्र में पार्टी ने सबसे बड़ी पार्टी की हैसियत गंवा दी. ये भी एक कारण है कि पार्टी को केंद्र में बहुमत को हासिल हुआ.राज्य में बीजेपी को 14 सीटों का नुकसान हुआ है.

वहीं महाराष्ट्र में अब हार के साइज इफेक्ट भी नजर आने लगे हैं. दरअसल,देवेंद्र फड़णवीस ने महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी ने ली और इस्तीफे की पेशकश की है.पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी नेतृत्व से उन्हें उनके कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया ताकि वह इस साल के अंत में होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित कर सकें. वहीं बता दें कि, कांग्रेस पार्टी महाराष्ट्र में इस बार सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. एक ओर जहां बीजेपी को इस बार राज्य में केवल 9 सीटों पर जीत हासिल हुई जबकि कांग्रेस इस बार 17 सीटों लड़ी और 13 सीटें जीती.

महाराष्ट्र में कांग्रेस का शानदार प्रदर्शन
अगर महायुति की बात करें तो यहां पर एकनाथ शिंदे अपने पोजीशन मजबूत की है. बीजेपी को 9 सीटें मिली हैं, तो वहीं एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने 7 सीटों पर जीत हासिल की है. गौरतलब है कि, कांग्रेस पार्टी को 2014 के चुनावों में दो सीटों पर जीत मिली थी. 2019 में पार्टी सिर्फ चंद्रपुर सीट बचा पाई थी. पार्टी के सांसद की संख्या एक रह गई थी, लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है.

ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने अपने पुराने गढ़ विदर्भ पर फिर से कब्ज़ा जमाने में भी सफलता हासिल की है. पार्टी ने दोनों एसटी सीटें जीत लीं. राज्य की विधानसभा में नजर डाली जाए तो यहां 44 विधायकों के साथ वह चौथी सबसे बड़ी पार्टी है.

Also Read: Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस को नहीं मिला बहुमत, फिर भी पार्टी के चेहरे पर चमक रही जीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *