'Jharkhand ने तानाशाह का घमंड तोड़ा', फ्लोर टेस्ट में जीत के बाद कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना

'Jharkhand ने तानाशाह का घमंड तोड़ा', फ्लोर टेस्ट में जीत के बाद कांग्रेस ने BJP पर साधा निशाना

Share this news :

Jharkhand: झारखंड की चंपई सोरेन सरकार ने सोमवार को फ्लोर टेस्ट दिया, जिसमें उन्हें 47 वोटों से जीत हासिल हुई. मुख्यमंत्री सोरेन के सपोर्ट में 47 एमएलए ने वोट दिया. बता दें कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कथित जमीन घोटाले विवाद में गिरफ्तारी होने के बाद चंपई सोरेन प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बने.

बता दें कि झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस की गठबंधन की सरकार को 47 वोट मिले. वहीं, बीजेपी मात्र 29 वोटों पर सिमट कर रह गई.

‘झारखंड ने तानाशाह का घमंड तोड़ा’

प्रदेश में गठबंधन की जीत पर कांग्रेस ने एक्स पर ट्वीट कर सभी को बधाई दी. साथ ही पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि झारखंड ने तानाशाह के घमंड को तोड़ दिया. कांग्रेस ने आगे लिखा, “INDIA की जीत हुई, जनता की जीत हुई. INDIA गठबंधन की सरकार ने आज विधानसभा में विश्वासमत पास कर लिया है. आप सबको बहुत बधाई. जय जोहार.”

‘हमारी एकता ने षड्यंत्र को किया विफल’

वहीं झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने लिखा, “झारखंड विधानसभा में विश्वास मत के दौरान हमारी सरकार का समर्थन करने के लिए गठबंधन में शामिल सभी माननीय विधायकों को धन्यवाद. हमारी एकता ने राज्य को अस्थिर करने के षड्यंत्र को विफल कर दिया.”

सीएम सोरेन ने आगे लिखा कि हमारी सरकार हेमंत बाबू द्वारा शुरू की गई योजनाओं को गति देकर, राज्य के आदिवासियों, मूलवासियों, दलितों एवं आम लोगों के जीवन- स्तर में बदलाव लाने का प्रयास करेगी.

क्या बोले राहुल गांधी?

मालूम हो कि अपनी सरकार के विश्वास मत हासिल करने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी झारखंड पहुंचे. यहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री चंपई सोरेन जी, हेमंत सोरेन जी, पूरे गठबंधन और हमारे सभी विधायकों को बधाई देना चाहता हूं क्योंकि आपने BJP-RSS की साजिश को नाकाम कर दिया और यहां गरीबों की सरकार बरकरार रखी.

‘लोकतंत्र में जनता मालिक है’

कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी बीजेपी की हार और गठबंधन की जीत पर सीएम चंपई सोरेन को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “झारखंड (Jharkhand) में विपक्षी एकता तोड़ने के सारे षड्यंत्र विफल हुए. गठबंधन की एकजुटता ने सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग, धनबल और खरीद-फरोख्त की राजनीति को परास्त किया. गठबंधन सरकार ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 47 सदस्यों के समर्थन से बहुमत साबित किया है. लोकतंत्र में जनता मालिक है. कहां किसकी सरकार बनेगी, यह षड्यंत्रों से नहीं, जनादेश से तय होगा. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और सभी माननीय सदस्यों को बधाई. जय जोहार! जय झारखंड!”

Also Read:

“असम जाते हैं, लेकिन मणिपुर नहीं जाते”, PM मोदी के गुवाहाटी दौरे पर भड़की कांग्रेस

Congress On Paytm: ‘Paytm ने BJP और PM Cares Fund में कितना चंदा दिया’, पेटीएम पर RBI के एक्शन के बाद मोदी सरकार पर भड़की कांग्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *