Manipur: 'नौ महीने से हिंसा की आग में जल रहा है मणिपुर, लेकिन PM मोदी साधे हुए हैं चुप्पी', कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

Manipur: 'नौ महीने से हिंसा की आग में जल रहा है मणिपुर, लेकिन PM मोदी साधे हुए हैं चुप्पी', कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

Share this news :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के असम दौरे के बाद से कांग्रेस केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमलवार है. अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर (Manipur) की स्थिति को लेकर मोदी सरकार पर हमला किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मणिपुर में हिंसा शुरू हुए नौ महीने हो गए हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास राज्य का दौरा करने का समय अब तक नहीं मिला.

200 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत

कांग्रेस अध्यक्ष की बात को पार्टी ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि 4 मई, 2023 से अब तक मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) में 200 से अधिक लोग मारे गए हैं. 60,000 लोग विस्थापित हुए हैं. लगभग 50,000 लोग पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं और भोजन के बिना राहत शिविरों में रह रहे हैं. लोग पहले ही सब कुछ खो चुके हैं, ऐसे में वे कहीं नहीं जा सकते. उनका भविष्य अंधकारमय है.

आखिरी बार चुनाव प्रचार के लिए मणिपुर गए थे PM मोदी

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आखिरी बार फरवरी 2022 में पीएम मोदी ने मणिपुर का दौरा किया था, वो भी केवल चुनाव प्रचार के लिए और अब मणिपुर के लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ रिपोर्टों के अनुसार अकेले चुराचांदपुर के शिविरों में कुपोषण और बीमारी के कारण 80 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

राज्य सरकार भी नहीं कर रही पीड़ितों की मदद

उन्होंने कहा कि इंफाल शिविर के हालात भी बेहद ख़राब हैं. शिविरों में जो भी मदद दी जा रही है वह स्थानीय लोगों और गैर सरकारी संगठनों के सामूहिक प्रयासों से हो रहा है. राज्य सरकार ने बिल्कुल हाथ खड़े कर दिए हैं. खड़गे ने आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा दिखाई गई पूर्ण उदासीनता और उपेक्षा के कारण महिलाएं और बच्चे पीड़ित हैं.

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मणिपुर की स्थिति पर ‘पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं. उन्होंने वहां के लोगों पर भयानक अन्याय किया है.विपक्षी दल का यह हमला मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के एक दिन बाद आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *