Manipur: रविवार (4 फरवरी) को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. पीएम के असम का दौरा करने और वहीं पड़ोसी राज्य मणिपुर में नहीं जाने पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को जमकर घेरा. कांग्रेस ने उनपर मणिपुर के लोगों के साथ अन्याय करने का आरोप लगाया.
क्या कहा पवन खेड़ा ने
पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मणिपुर (Manipur) को जाने वाली फ्लाइट की स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- “अगर हिमंता आपके लिए हेलिकॉप्टर बुक कर सकते हैं तो ठीक है, नहीं तो कल गुवाहाटी और इंफाल के बीच उड़ानों की सूची यहां दी गई है. कृपया हमें बताएं कि क्या हमें बुकिंग करने की आवश्यकता है…”
जयराम रमेश ने कसा तंज
इसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी पीएम मोदी को असम जाने और मणिपुर न जाने के लिए खूब खरी खोटी सुनाई. मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात की एक खबर शेयर करते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा- “मणिपुर में PM मोदी का न जाना वहां की जनता के लिए एक भयानक अन्याय है.”
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, “9 महीने बीत चुके हैं और अभी तक प्रधानमंत्री से कोई मुलाकात नहीं हुई है. वो मणिपुर पर पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं. प्रधानमंत्री रोड शो के लिए गुवाहाटी जाते हैं, लेकिन इम्फाल नहीं जा सकते और न जाएंगे.”
Also Read: