Pawan Khera Taunt On NDA: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के नेताओं की आज बैठक हुई, जिसमें नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से एनडीए के संसदीय दल का नेता मान लिया गया. सुत्रों के अनुसार अब वो 9 जून को शपथ लेंगे. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस नेता पवन खेरा ने यूपी, अयोध्या और महाराष्ट्र में हुई बीजेपी की हार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने एनडीए का फुल फॉर्म भी बताया.
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का कहना है, ”महाराष्ट्र के नतीजे आपके सामने है. महाराष्ट्र के लोगों ने करारा जवाब दिया, तो इन्होंने महाराष्ट्र के लोगों से बदला लेने के लिए संसद परिसर में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की स्टैचू उखाड़ दिया और पीछे धकेल दिया. अयोध्या में क्या हुआ पचास-पसाच कोस तक इन्हें एक भी सीट नहीं मिल पाई. न केवल अयोध्या बल्कि अगल-बगल की सीटों पर भी जनता ने बीजेपी को करारा जवाब दिया. उसके बाद सुबह से शाम तक अयोध्यावासियों को गाली दी जा रही है. मोदी का ये खीज निकालना और अपने आपको तमाम महापुरुषों से ऊपर और भगवान से मान लेना, जबकि अभी-अभी जनता ने मोदी को उनकी ऐंठ का जवाब दिया है.
पवन खेरा का एनडीए गठबंधन पर तंज
पवन खेरा ने एनडीए गठबंधन पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि ये एनडीए गठबंधन इसकी फूल फॉर्म नीतीश, नायडू डिपेंडेंट अलायंस हो गया है. गौरतलब है कि संसद परिसर में महात्मा गांधी, बाबासाहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी की प्रतिमाओं को उनके मूल स्थानों से हटाकर दूसरी जगह स्थापित किया गया जिस, पर सियासत भी शुरू हो गई है. हालांकि, इस मामले पर लोकसभा सचिवालय ने प्रतिक्रिया देकर सफाई पेश की है.
Kangana Ranaut: ‘कुछ लोग वोट देते हैं और कुछ थप्पड़’, कंगना थप्पड़ कांड पर बोले संजय राउत