Eknath Shinde

Share this news :

Maharashtra Politics: लोकसभा के नतीजों के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा चढ़ गया है. दरअसल, लोकसभा चुनाव में शिंदे और अजित गुट को बड़ी हार मिली. ये दोनों ही गुट एनडीए के साथ चुनाव लड़े थे. शिंदे गुट अपने मौजूदा सांसदों की सीटें नहीं बचा पाया.शिंदे गुट में सौजूदा सांसदों में केवल सात सांसद ही जीत पाए. ऐसे में कहा जा रहा है कि राज्य में सियासी भगदड़ मचने के आसार प्रबल हो चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, शिंदे गुट के छह विधायक उद्धव ठाकरे से संपर्क में हैं. इन छह विधायकों की इच्छा ठाकरे गुट में शामिल होने की है.

कहा जा रहा है कि, सभी छह विधायक उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में ठाकरे गुट में शामिल किया जाएगा. ये सूचना ठाकरे गुट के एक नेता ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर दी है. वहीं अगर उद्धव ठाकरे इन छह विधायकों को अपने गुट में शामिल कराने में कामयाबी हासिल कर लेते हैं, तो ऐसा माना जा रहा है कि शिवशेना शिंदे के बाकी विधायक भी ठाकरे गुट में शामिल हो सकते हैं. वहीं उद्धव ठाकरे गुट के नेता सचिन अहिर की ओर से शिंदे गुट के विधायकों को अपने गुट में शामिल करने को लेकर बड़ी सधी हुई प्रतिक्रिया आई.

अजित पवार गुट में भी बढ़ी टेंशन
उन्होंने कहा कि हमारा ये दावा नहीं है कि, छह विधायक हमसे संपर्क साधे हुए हैं. बल्कि दिवाली के बाद से कई लोग हमसे संपर्क में हैं. हमारे लिए यह मुद्दा अब खत्म हो चुका है. सचिन अहीर ने कहा कि हम अपने लोगों को विधानसभा का चुनाव लड़ाएंगे. बता दें, न सिर्फ शिंदे गुट में, बल्कि अजित पवार गुट और बीजेपी में भी लोकसभा चुनाव के बाद से टेंशन बढ़ गई है. इस लोकसभा चुनाव में शिंदे गुट, अजित गुट या बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. गुरुवार को अजित पवार की बैठक से पांच विधायक अनुपस्थित थे. विधायकों की अनुपस्थित को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं.

Kangana Ranaut: ‘कुछ लोग वोट देते हैं और कुछ थप्पड़’, कंगना थप्पड़ कांड पर बोले संजय राउत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *