Rahul Gandhi On NEET Paper Leak: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद भी राहुल गांधी के आक्रमक तेवर बरकरार हैं. अब राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी और एनडीए सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और दूसरी ओर NEET परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को तोड़ दिया है.
एक्स पर पोस्ट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि एक ही एग्जाम सेंटर से 6 छात्र मैक्सिमम मार्क्स के साथ टॉप कर जाते हैं, कितनों को ऐसे मार्क्स मिलते हैं जो टेक्निकली संभव ही नहीं है, लेकिन सरकार लगातार पेपर लीक की संभावना को नकार रही है.
कांग्रेस सांसद ने आगे लिखा कि शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से चल रहे इस ‘पेपर लीक उद्योग’ से निपटने के लिए ही कांग्रेस ने एक रोबस्ट प्लान बनाया था. हमने अपने मैनिफेस्टो में कानून बना कर छात्रों को ‘पेपर लीक से मुक्ति’ दिलाने का संकल्प लिया था.
राहुल गांधी ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि आज मैं देश के सभी स्टूडेंट्स को विश्वास दिलाता हूं कि मैं संसद में आपकी आवाज़ बन कर आपके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मज़बूती से उठाऊंगा. युवाओं ने INDIA पर भरोसा जताया है – INDIA उनकी आवाज़ को दबने नहीं देगा.
बता दें कि NEET के कई उम्मीदवारों ने अंकों में बढ़ोतरी का आरोप लगाया है, जिसके कारण रिकॉर्ड 67 उम्मीदवारों ने टॉप रैंक हासिल की. इनमे एक ही परीक्षा केंद्र से छह उम्मीदवार शामिल हैं. हालांकि, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने किसी भी अनियमितता से इनकार किया है.
Also Read: Bihar: ‘अगर बिहार के युवराज के अंदर अहंकार नहीं होता तो…’,तेजस्वी यादव पर भड़के पप्पू यादव