Opinion on Congress Manifesto

Opinion on Congress Manifesto: कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर राहुल गांधी ने सुनी लोगों के 'मन की बात

Share this news :

Opinion on Congress Manifesto: राहुल गांधी ने 7 अप्रैल को वीडियो जारी कर जनता से कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर उनकी सुझाव मांगी थी. इसके 4 दिन बाद ही राहुल गांधी की टीम को कांग्रेस मैनिफेस्टो के बारे में 2 लाख से ज्यादा कॉमेंट्स और 10 हजार से ज्यादा इ-मेल आए. इसमें अग्निवीर पर सबसे ज्यादा ई-मेल आए हैं. लोगों को अग्निवीर पर कांग्रेस का निर्णय बेहद पसंद आया है. वहीं मिडल क्लास के काफी लोगों ने टैक्स की बात की. राहुल गांधी ने कहा उन्हें इतने सुझाव आए की उनकी टीम अभिभूत हो गई.

क्या बोले राहुल गांधी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (11 अप्रैल) को एक वीडियो जारी कर बताया कि उन्हें कांग्रेस के मैनिफेस्टो पर हजारों लोगों ने अपना सुझाव (Opinion on Congress Manifesto) भेजा है. उन्होंने कहा, “कुछ दिन पहले हमने आपको कांग्रेस पार्टी के मैनिफेस्टो के बारे में बताया और आपसे सुझाव मांगे. आपने इतने सुझाव भेजे कि मेरी पूरी टीम अभिभूत हो गई है. काफी लोगों ने अलग-अलग चीजों के बारे में बहुत अच्छे सुझाव भेजे.”

सुझाव भेजने वालों से किया कॉल पर बात

इस दौरान राहुल गांधी कुछ लोगों के ई-मेल पढ़कर सुनाए. सुझाव में जिम बीस्ट ने कहा- ‘जॉब्स वर्सेज इलेक्टोरल बॉन्ड’ को अपना स्लोगन बनाइए. वहीं काशीराम नाम के एक व्यक्ति ने कांग्रेस के मैनिफेस्टो को बहुत बढ़िया बताया. राहुल गांधी ने सुझाव भेजने वाले कुछ लोगों से कॉल कर बात भी किया.


Also Read-

क्या हुआ तेरा वादा…. वोट देने से पहले मोदी सरकार से पूछें ये सवाल, वरना मिलेगा फिर धोखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *