कांग्रेस सांसद और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के ओबीसी होने को लेकर कहा कि वे जनरल पैदा हुए थे, बाद में बीजेपी ने साल 2000 में उनकी जाति को ओबीसी बना दिया. पर ये पूरी दुनिया में झूठ बोल रहे कि मैं ओबीसी पैदा हुआ.
राहुल गांधी ने आगे कहा कि वह कभी पिछड़ों के हक़ और हिस्सेदारी के साथ न्याय नहीं कर सकते. नरेंद्र मोदी जातिगत गिनती नहीं करने वाले. जातिगत गिनती कांग्रेस ही कर के दिखाएगी. उन्होंने आगे कहा, “मैं ये बात इसलिए जानता हूं क्योंकि पीएम मोदी किसी ओबीसी से गले नहीं मिलते. वो किसी किसान और मजदूर का हाथ नहीं पकड़ते . वो सिर्फ अडानी का हाथ पकड़ते हैं.
PM हर रोज नया सूट बदलते हैं
कांग्रेस नेता ने कहा, “मैंने जातिगत जनगणना और सामाजिक न्याय की बात की तो PM मोदी ने कहा कि देश में सिर्फ दो जातियां हैं- अमीर और गरीब. अगर दो जातियां हैं तो आप क्या हैं? गरीब तो आप हैं नहीं! क्योंकि आप हर दिन नया सूट पहनते हैं, जो करोड़ो रूपए का होता है. प्रधानमंत्री को महीने की एक लाख 60 हजार रूपए सैलरी मिलती है. अगर सैलरी एक लाख 60 हजार है तो इतने महंगे कपड़े हर रोज मोदी कहां से बदलते हैं.”
नोटबंदी से सिर्फ अडानी को मिला फायदा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जीएसटी और नोटबंदी अडानी की मदद करने के लिए करवाई और सारे छोटे व्यापार को मार दिया. हिंदुस्तान के बड़े-बड़े उद्योगपति चीन से माल खरीदकर आपको बेचते हैं. इससे चीन का पैसा बनता है, रोजगार चीन के युवाओं को मिलता है. महंगाई बढ़ती है तो परेशानी आपको होती है, अडानी और मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. यानी आप पर आर्थिक अन्याय हो रहा है, जिसे आप देख नहीं पा रहे हैं.
आखिर में राहुल गांधी ने कहा कि देश में आज भयंकर सामाजिक अन्याय हो रहा है. आप GST भरते हैं और मजा अडानी जैसे लोग उठाते हैं. क्योंकि अडानी खदान खरीदता है, सड़क और पुल के टेंडर लेता है, मीडिया को कंट्रोल करता है. फिर उसी की मीडिया हम से पूछती है कि आप जातिगत जनगणना की बात क्यों कर रहे हैं?