Sonia Gandhi On Telangana Foundation Day: हर साल 02 जून को तेलंगाना स्थापना दिवस मनाया जाता है. ऐसे में आज (रविवार, 2 जून) एक बार फिर तेलंगाना स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. जिसको लेकर देश के तमाम दिग्गज नेता बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में तेलंगाना स्थापना दिवस पर कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बधाई दी है.
सोनिया गांधी ने कहा, “पिछले 10 सालों में तेलंगाना के लोगों ने मुझे बहुत सम्मान और प्यार दिया है. आपने हमारी पार्टी को एक समृद्ध और विकसित तेलंगाना के निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसे पूरा करना अपना कर्तव्य समझती हूं. आज इस शुभ दिन पर मैं सभी को विश्वास दिलाती हूं कि तेलंगाना में रेवंत रेड्डी के नेतृत्व की कांग्रेस सरकार अपनी गारंटी को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. मैं आप सभी को 10वें तेलंगाना स्थापना दिवस के अवसर पर उसकी प्रगति और उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं देती हूं. “
वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी तेलंगाना के स्थापना दिवस पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि राष्ट्र की प्रगति में दक्षिण के इस प्रदेश के योगदान पर प्रत्येक भारतीय को बहुत गर्व है. बता दें कि राज्य के गठन के लिए दशकों तक लंबा आंदोलन चलाया गया था. क्योंकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना दोनों अलग-अलग भाषा, संस्कृति और इतिहास वाले क्षेत्र हैं.
अलग राज्य का दर्जा पाने के लिए तेलंगाना के लोगों ने लंबे समय तक अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया. इसके बाद 02 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग होकर तेलंगाना देश का 29वां राज्य बना था. तेलंगाना राज्य बनाने के लिए भारत सरकार ने आंध्र प्रदेश पुनर्गठन अधिनियम पारित किया.