Exit Polls 2024

Exit Polls 2024

Share this news :

Exit Polls 2024: लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद एग्जिट पोल सामने आ गए. जिसे देखने के बाद विपक्षी गठबंधन भड़का हुआ है. आम आदमी पार्टी के विधायक और नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर एग्ज़िट पोल ग़लत साबित नहीं हुए तो सिर मुंडवा लूंगा.

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए सोमनाथ भारती ने कहा, “मेरे शब्द लिख लीजिए. 4 जून को सभी एग्ज़िट पोल ग़लत साबित होंगे और मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.” उन्होंने आगे दावा किया कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बन गए तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे. भारती ने दावा किया है कि दिल्ली में सभी सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन को जीत मिलेगी.

एग्जिट पोल पर बोले जयराम रमेश

वहीं, एग्जिट पोल को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, “एग्जिट पोल और 4 जून के नतीजों में जमीन-आसमान का फर्क होगा.INDIA गठबंधन की कल एक बैठक हुई, हमने आंकड़ों पर विस्तार से चर्चा की और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि INDIA गठबंधन कम से कम 295 सीटें जीतेगा और एग्जिट पोल पर विश्वास करना बिल्कुल गलत है.”

एग्जिट पोल पर राजद का रिएक्शन

इसके अलावा एग्जिट पोल पर राजद नेता मनोज झा ने कहा, “… पीएम रोजगार पर नहीं बोले ये(तेजस्वी यादव) रोजगार पर बोलते रहे. आर्थिक सामाजिक न्याय पर नहीं बोले ये उस पर बोलते रहे. पीएम क्या बोलें? भैंस, मंगलसूत्र, मुजरा अगर उसके बाद भी वो फिर से पीएम बनते हैं तो मुझे चिंता होगी कि मेरा लोकतंत्र उतना स्वस्थ्य नहीं है जितना हम सोचते हैं. इसलिए मैं कह रहा हूं 4 जून का इंतजार किया जाए. एग्जिट पोल क्या होता है? बिहार के संदर्भ में हमने 2 बार देखा है मुंह की खानी पड़ी है, 4 जून को भी वैसा हीं कुछ होगा.

एग्जिट पोल पर शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, “ये कॉर्पोरेट खेल है. अगर कल हम सत्ता में होंगे और अगर हमारे पास बहुत पैसा होगा तो हम भी जो मन चाहे आंकड़ा निकाल सकते हैं. INDIA गठबंधन 295-310 सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है…महाराष्ट्र में हम 35+ सीटें जीतने जा रहे हैं और हम जीतेंगे.”

Also Read: INDIA का एग्जिट पोल, गठबंधन 295+ सीटें जीतेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *