Nitish Kumar Viral Video: हाल के दिनों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुछ वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जिन्हें देख विपक्षियों ने उनके ‘मानसिक स्वास्थ्य’ पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सार्वजनिक मंच पर कई दफा नीतीश कुमार ‘अस्थिर व्यवहार’ कर चुके हैं, जिन्हें देख अधिकांश लोग हैरान है.
इस बीच एक बार फिर नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें नीतीश पीएम मोदी के बगल में बैठे दिख रहे हैं. सबकुछ सामान्य चल रहा है तभी नीतीश अचानक पीएम मोदी का हाथ पकड़ लेते हैं और उनकी उंगलियों के साथ अजीब हरकत कर मुस्कुरा रहे हैं. यह वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को साझा करते हुए लोग लिख रहे हैं कि नीतीश कुमार को आखिर हुआ क्या है ?
PM मोदी का पैर छूते दिखे थे नीतीश कुमार
हालांकि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले बिहार में रैली के दौरान नीतीश कुमार प्रधानमंत्री के पैरों की ओर झुकते दिखे थे. नीतीश कुमार की इस हरकत पर विपक्षी नेताओं ने जमकर निशाना साधा था. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘मैंने नीतीश कुमार की एक तस्वीर देखी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छुए…हमें बहुत बुरा लगा. ये क्या हो गया?
चुनावी प्रचार के दौरान नीतीश कुमार ने तो NDA गठबंधन को चार हजार सीटें जीताने का हुंकार भर दिया था. जिसपर विपक्ष ने आरोप लगाया था कि बिहार के मुख्यमंत्री का मानसिक स्वास्थ्य खराब हो चुका है. इससे पहले अटल बिहारी वाजपेयी के मंत्रिमंडल में काम कर चुके नीतीश कुमार ने एक समारोह में कहा कि उनके पास केंद्र में गृह विभाग था, जबकि ये विभाग राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सत्ता में रहने के दौरान लाल कृष्ण आडवाणी के पास था. उस समय बिहार में विपक्ष में रही भाजपा ने उनका उपहास करते हुए आरोप लगाया था कि उनपर बुढ़ापे का असर दिखने लगा है.
Also Read: मंच पर दो मंत्रियों का सिर आपस में लड़ाया, नीतीश कुमार के इस कारनामे की वजह जान आपको भी आएगी हंसी