Nitish Kumar Viral Video

Nitish Kumar Viral Video: मंच पर दो मंत्रियों का सिर आपस में लड़ाया, नीतीश कुमार के इस कारनामे की वजह जान आपको भी आएगी हंसी

Share this news :

Nitish Kumar Viral Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी अजीबो-गरीब कारनामे के लिए सुर्खियों में हैं. राजधानी पटना में एक कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश कुमार ने मंच पर पहुंचकर पहले सभी का अभिवादन किया और फिर मंच पर मौजूद दो नेताओं का सिर एक दूसरे से टकरा दिया. नीतीश का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सीएम नीतीश ने ऐसा क्यों किया, इसकी वजह और भी हैरान करने वाली है.

टीका लगाए नेताओं का सिर आपस में टकराया

पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी के नेता और मंत्री अशोक चौधरी को पहले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास ले गए और फिर दोनों के सिर एक दूसरे से टकरा दिया. नीतीश की इस हरकत का वीडियो इंटरनेट बहुत वायरल (Nitish Kumar Viral Video) हुआ. दरअसल, कुमार ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दोनों मंत्रियों ने माथे पर टीका लगा रखा था. नीतीश ने जब विजय सिन्हा और अशोक चौधरी का सिर टकराया तो वहां विजय चौधरी पहुंच गए. जिसके बाद डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने हंसते हुए विजय चौधरी को भी टीका लगा दिया.

पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत

यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार अपने अजीबो-गरीब कारनामे के लिए चर्चा में हैं. इससे पहले भी वो ऐसी हरकतें कर चुके हैं. बीते साल ही जब बिहार में गठबंधन की सरकार थी, तब सवाल पूछने पर नीतीश ने अपने मंत्री का गर्दन पकड़कर उन्हें मीडिया के सामने लाकर खड़ा कर दिया था. 2023 के सितंबर में पटना में नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने एक सवाल किया तो वो पीछे मुड़े और अपने साथ खड़े मंत्री अशोक चौधरी को ढूंढा और फिर उनकी गर्दन पकड़कर खींचते हुए उन्हें जबरन पत्रकारों के सामने लाकर खड़ा कर दिया. नीतीश की इस हरकत पर वहां मौजूद पत्रकार भी हैरान रह गए.


Also Read-

Farmers Suicide: मोदी राज में हर घंटे एक किसान कर रहा आत्महत्या

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *