Bihar EX CM Lalu Yadav

Bihar EX CM Lalu Yadav

Share this news :

Bihar News: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी नेता लगातार संविधान बदलने की बात दोहरा रहे हैं. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भाजपा पर हमला बोला है. बीजेपी नेताओं पर हमला करते हुए लालू यादव ने कहा है कि ये बाबा साहेब अंबेडकर का बनाया गया संविधान है. जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की दलित-पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी.

ग़ुलाम बनाना चाहते हैं बीजेपी वाले

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने कहा कि ये बीजेपी वाले चाहते क्या हैं? इन्हें संविधान, दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और ग़रीबों से समस्या क्या है? संविधान बदल, ये इस देश से समता, स्वतंत्रता, बंधुता, सामाजिक न्याय और आरक्षण ख़त्म करना चाहते हैं. ये लोगों को RSS और पूंजीपतियों का ग़ुलाम बनाना चाहते हैं.

अरुण गोविल ने दिया विवादित बयान

बता दें कि कल यूपी के फैजाबाद से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने कहा था कि सरकार तो 272 सीटों पर ही बन जाती है, लेकिन संविधान बदलने या संशोधन करने के लिए दो तिहाई सीटों की जरूरत होती है. वहीं अब मेरठ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कह रहे हैं कि संविधान में बदलाव की जरुरत हैं. समय समय पर चीजें बदलती रहती हैं. आज परिस्थियां बदली हैं, ऐसे में संविधान में बदलाव का समय आ गया है.

सौ पार का नारा इसलिए….

इससे पहले भी बीजेपी के कई नेता अपने बयानों में ये कह चुके हैं कि चार सौ पार का नारा इसलिए ही दिया गया है ताकि बीजेपी दो-तिहाई बहुमत के साथ संविधान में बदलाव कर सके. लालू यादव समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “बार बार संविधान बदलने की बात कर ये क्या साबित करना चाहते हैं? हमारा संविधान बाबा साहब अंबेडकर ने लिखा है, किसी ऐरे-ग़ैरे बाबा ने नहीं.”


Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट

Also Read: अनंत हेगड़े से पहले BJP के ये नेता भी कह चुके हैं संविधान बदलने की बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *