Surat Building Collapse: गुजरात के सूरत के सचिव पाली गांव में शनिवार (6 जुलाई) को एक 6 मंजिला इमारत भरभराकर गिर पड़ी. घटना में 15 लोग घायल हो गए हैं. वहीं अभी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि मलबे के एक जिंदा महिला को बाहर निकाला गया है. बताया जा रहा है कि यह इमारत केवल 8 साल पहले बनी थी.
मौके पर बचाव कार्य जारी
पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. बचाव अभियान चलाया जा रहा है. बचाव कार्य में मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम को भी बुलाया गया है. सूरत कलेक्टर सौरभ पारधी ने पीटीआई को बताया कि हमें सूचना मिली कि एक छह मंजिला इमारत ढह गई है. उन्होंने बताया कि एक महिला को बचा लिया गया है, लेकिन करीब 3-4 लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ दोनों टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं.
घटना के वक्त 5 परिवार अंदर थे
शनिवार दोपहर को जब इमारत गिरी तो पांच परिवार उसके अंदर थे. कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. सूरत के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलौत ने बताया कि आज दोपहर करीब 3 बजे सचिन इलाके में एक छह मंजिला इमारत ढह गई. उस बिल्डिंग में रहने वाले कई लोग अंदर फंस गए. इमारत के अंदर 30 फ्लैटों में से 4-5 फ्लैट भरे हुए थे और बाकी खाली थे. कई लोग काम पर थे और जो लोग रात की पाली के बाद सो रहे थे वे फंस गए.
Also Read-
अब खुलेंगे हाथरस वाले भोले बाबा के सारे राज, पुलिस हिरासत में मुख्य सेवादार