Mumbai Heavy Rain: मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में पिछले 24 घंटो से लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे बड़े पैमाने पर जलभराव हो गया है. शहर के कुछ इलाकों में सोमवार रात 1 बजे से सुबह 7 बजे तक छह घंटे के भीतर 300 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है. सोमवार को भारी बारिश के कारण कई उड़ाने भी प्रभावित हुई. मुंबई में उतरने वाली कम से कम 50 उड़ानें रद्द करनी पड़ी या कहीं और डायवर्ट करनी पड़ी है. शहर भर में सभी सरकारी, निजी और नगरपालिका स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
इन इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, पालघर और कोंकण बेल्ट के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं महाराष्ट्र के रायगढ़ में बादल फटने जैसी बारिश हुई, जिससे रायगढ़ किला में घूमने वाले पर्यटक तेज बहाव में फंस गए. भारी बारिश के कारण दादर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां सुड़कों से लेकर रेलमार्गों तक जलभराव हो गया है. सड़कों पर खड़ी गाड़ियां पानी में तैर रही हैं. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष में एक उच्च स्तरीय बैठक की.
रेल और हवाई यात्राएं हुई प्रभावित
कई रेलवे स्टेशन पर भी जलभराव की सूचना मिली है. डोंबिवली, वर्ली, बुंटारा भवन, कुर्ला पूर्व, मुंबई के किंग्स सर्कल क्षेत्र, दादर और विद्याविहार रेलवे स्टेशन पर जलभराव हो गया है. इसके अलावा अटगांव और थानसिट स्टेशनों के बीच पटरियों पर मिट्टी आ जाने के कारण ठाणे जिले में कसारा और टिटवाला स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवाएं निलंबित कर दी गईं, जिससे व्यस्त कल्याण-कसारा मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गया.
भारी बारिश और कम दृश्यता के कारण मुंबई हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. मुंबई में उतरने वाली कम से कम 50 उड़ानें या तो रद्द कर दी गई हैं या अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर सहित कई स्थानों पर डायवर्ट कर दी गई हैं.
Also Read-
Mathura: कुख्यात अपराधी के साथ रेस्टोरेंट में रील बना रहे थे दारोगा, वीडियो हुई वायरल