Table of Contents
Rabri Devi: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आरजेडी विधायक रेखा देवी पर विवादित बयान देने के बाद बिहार में सियासत गरमाई हुई थी. वहीं, केंद्रीय मंत्री लल्लन सिंह के बयान ने आग में घी डालने का काम किया है. दरअसल, लल्लन सिंह ने राबड़ी देवी (Rabri Devi) को लेकर कहा कि उन्हें बजट जैसी चीज़ कहां समझ आएगा…कभी दस्तखत देखा है उनका. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना होने लगी.
कांग्रेस ने लगाई लल्लन सिंह की क्लास
राबड़ी देवी (Rabri Devi) पर लल्लन सिंह के बेतुके बयान को कांग्रेस नेता ने आड़े हाथ लिया. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने लल्लन सिंह की वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘औरतों को इतना कमतर क्यों आंकते हैं यह आदमी, यह क्या समझते हैं खुद को? यह बात उन्होंने बिहार की एक पूर्व मुख्यमंत्री, 3 बार की चुनी हुई विधायक, और वर्तमान में एक MLC (Rabri Devi) के लिए कही है. यह सिर्फ़ औरतों को दोयम दर्जे का समझने वाली ही घृणित सोच नहीं है.’
नीतीश कुमार ने एक दलित महिला को चुप कराया
उन्होंने आगे लिखा, ‘यह किसी के कम पढ़े लिखे होने पर उसको नगण्य समझने वाली मानसिकता भी है. यह वक्तव्य लल्लन सिंह पिछड़े वर्ग की एक महिला के लिए दे रहे हैं. ठीक इसी मानसिकता का परिचय नीतीश कुमार ने आज एक दलित महिला विधायक रेखा देवी को चुप कराते वक्त बिहार में दिया. अगर हिम्मत है तो किसी सामान्य वर्ग की महिला के लिए दोनों लोग यह शब्द बोल कर दिखाएं. लानत है ऐसी सोच पर!’
CM नीतीश ने दिया महिला विधायक पर बेतुका बयान
दरअसल, नीतीश कुमार ने आरजेडी विधायक रेखा देवी को लेकर विधानसभा अरे महिला हो, कुछ जानती नहीं हो. हम कह रहे हैं चुपचाप बैठो और सुनों. नीतीश कुमार की इस हरकत पर विपक्ष भड़क गया. जिसके बाद बिहार विधानसभा में जमकर बवाल हुआ. हालांकि बवाल बढ़ता देख नीतीश कुमार ने सफाई देने की कोशिश की. लेकिन बात बन नहीं पाई.
Also Read-
परीक्षा में धांधली और पेपर लीक में मिलेगी कड़ी सजा, विधानसभा में पास हुआ बिल
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा