Narendra Shivaji Patel: मध्य प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अपने बेटे के कारण चर्चा में हैं. इनके बेटे अभिज्ञान पटेल (Abhigyan Patel) पर मारपीट आरोप लगा है. आरोप है कि अभिज्ञान पटेल ने देर रात भोपाल में रेस्टोरेंट संचालक के साथ मारपीट की. इस दौरान में बीच-बचाव में आए एक दंपति को भी मंत्री के बेटे और उसके साथियों ने घायल कर दिया है. इस घटना को लेकर अभिज्ञान पटेल के खिलाफ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज हुई है.
मंत्री ने कराई अपने ही सरकार की फजीहत
जिस वजह से मध्य प्रदेश की नई नवेली मोहन सरकार की फजीहत हो रही है. रेस्टोरेंट संचालक ने आरोप लगाया है कि मंत्री के बेटे अपने दोस्तों के साथ नशे में थे. बेटे की पिटाई की खबर सुनते ही मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल दनादनाते हुए शाहपुरा थाना पहुंच गए.
मंत्री जी ने दिखाया थाने में रौब
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री के बेटे अभिज्ञान पटेल पहले ही घटना स्थल पर पिता के पद का धौंस दे रहे थे. ऐसे में उनके पिता के मौके पर पहुँच जाने के बाद उनका रौब और बढ़ गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल भी थाने में पहुंचकर सत्ता की ताकत दिखा रहे थे. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहे थे.
इधर मंत्री के बेटे के साथ हुई मारपीट की सूचना जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सहित आधा दर्जन पुलिस के अधिकारी शाहपुरा थाने पहुंच गए. देररात चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया.
Also Read: Arvind Kejriwal: 15 अप्रैल तक तिहाड़ में रहेंगे अरविंद केजरीवाल, कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला
Also Read: Fact-Check: राहुल गांधी की छवि बिगाड़ने की कोशिश में जुटी बीजेपी, फेक वीडियो वायरल कर फैलाया झूठ