Rahul Gandhi in MP: कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने सोमवार (8 अप्रैल) को मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के धनौरा लोकसभा प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम के पक्ष में सभा को संबोधित किया. राहुल गांधी ने इस दौरान आदिवासियों के हक पर बात की. साथ ही मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में BJP का एक नेता आदिवासी के ऊपर पेशाब कर रहा था और ये लोग उसका वीडियो बनाकर उसे वायरल कर रहे हैं. ये इनकी विचारधारा है, ये इनकी सोच है.
कांग्रेस आदिवासियों के लिए कानून लाई
राहुल गांधी (Rahul Gandhi in MP) ने कहा कि आदिवासियों को उनका अधिकार देने के लिए हम पेसा कानून लाए, जमीन अधिग्रहण और ट्राइबल बिल लाए. इंदिरा गांधी और कांग्रेस की सरकारों ने आदिवासियों को उनकी जमीन वापस दी और उसका हक आपको दिया. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि BJP को जहां भी मौका मिलता है, आपकी जमीन छीनकर अडानी जैसे अरबपतियों के हवाले कर देती है. वहीं जब आदिवासी युवा BJP से रोजगार और शिक्षा पर सवाल करता है, तो उनको पकड़कर जेल में डाल दिया जाता है.
आदिवासियों की भागीदारी कम
कांग्रेस नेता ने इस दौरान देश में आदिवासियों की भागीदारी पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि देश में आदिवासियों की 8% आबादी है. लेकिन जब आप हिंदुस्तान की सबसे बड़ी कंपनियों, मीडिया, कॉर्पोरेट कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में देखेंगे तो वहां आपको एक आदिवासी नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को सिर्फ 90 अफसर चलाते हैं, जिनमें सिर्फ 1 अफसर आदिवासी है. ये देश में आपकी भागीदारी है.
वनवासी और आदिवासी में अंतर
सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने आदिवासी और वनवासी शब्द में अंतर बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आपको ‘आदिवासी’ कहती है और BJP-RSS के लोग आपको ‘वनवासी’ कहते हैं. इन शब्दों के अलग-अलग मायने हैं. आदिवासी शब्द का मतलब- जो इस देश के पहले मालिक हैं, जिनका जल-जंगल-जमीन पर पहला आधिकार है. वनवासी शब्द का मतलब- वो लोग जो जंगल में रहते हैं. वनवासी का मतलब आप लोगों का जल-जंगल-जमीन पर कोई आधिकार नहीं है.
Also Read-
‘PM मोदी के भाषणों से RSS की बू आती है…’, कांग्रेस अध्यक्ष ने किया पलटवार