Mallikarjun Kharge on Congress Manifesto: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार (8 अप्रैल) को मोदी-शाह पर निशाना साधा. साथ ही खरगे ने पीएम मोदी के मुस्लिम लीग की छाप वाले बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मोदी-शाह के राजनीतिक व वैचारिक पुरखों ने स्वतंत्रता आंदोलन में भारतियों के खिलाफ, अंग्रेजों और मुस्लिम लीग का साथ दिया. आज भी वो आम भारतियों के योगदान से बनाए गए ‘कांग्रेस न्याय पत्र’ के खिलाफ मुस्लिम लीग की दुहाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी-शाह और उनके मनोनीत अध्यक्ष आज कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में उल्टी-सीधी भ्रांतियां फैला रहें हैं.
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
दरअसल, पीएम मोदी ने शनिवार (6 अप्रैल) को सहारनपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में पूरी तरह मस्लिम लीग की छाप है और जो इसका कुछ हिस्सा बच गया है, उसमें वामपंथी पूरी तरह हावी हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इसमें कांग्रे दूर-दूर तक दिखाई नहीं देती है.
मोदी-शाह पर साधा निशाना
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मोदी-शाह के पुरखों ने 1942 में “भारत छोड़ो” के दौरान, महात्मा गांधी के आवाहन व मौलाना आजाद की अध्यक्षता वाले आंदोलन का विरोध किया. सभी जानते है कि आपके पुरखों ने 1940’s में मुस्लिम लीग के साथ मिलकर बंगाल, सिंध और NWFP में अपनी सरकार बनाई. आगे सवाल करते हुए खरगे ने कहा कि क्या श्यामा प्रसाद मुख़र्जी ने तत्कालीन अंग्रेजी गवर्नर को ये नहीं लिखा कि 1942 के देश व कांग्रेस के भारत छोड़ो आंदोलन को कैसे दबाना चाहिए? और इसके लिए वे अंग्रजों का साथ देने के लिए तैयार है?
‘पीएम मोदी के भाषणों में RSS की झलक’
कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge on Congress Manifesto) ने कहा कि पीएम मोदी के भाषणों में केवल आरएसएस की बू आती है, दिन पर दिन भाजपा की चुनावी हालात इतनी खस्ता होती जा रही है कि आरएसएस को अपने पुराने मित्र ‘मुस्लिम-लीग’ की याद सताने लगी है. उन्होंने कहा कि सच केवल एक है- कांग्रेस न्याय पत्र में हिंदुस्तान के 140 करोड़ लोगों की आशाओं व आकांक्षाओं की छाप है. उनकी सम्मिलित शक्ति पीएम मोदी के 10 सालों के अन्याय काल का अंत करेगी.
Also Read:–
देश की आवाज है कांग्रेस का ‘न्याय-पत्र’, विरोधी भी कर रहे तारीफ