Unnao Bus Accident

Unnao Bus Accident

Share this news :

Unnao Bus Accident: यूपी के उन्नाव जिले में बुधवार को हुए भीषण सड़क हादसे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि इस हादसे के पीछे भाजपा सरकार की लापरवाही है. बता दें कि आज सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस आगे चल रहे दूध के टैंकर से टकरा गई. जिसमें कुल 18 लोग मारे गए हैं.

अखिलेश यादव ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत का कारण भाजपा सरकार की लापरवाही है. ये जांच का विषय है. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश की योगी सरकार से 6 तीखे सवाल पूछे हैं.

सपा अध्यक्ष द्वारा पूछे गए सवाल

  1. एक्सप्रेसवे पर विशेष पार्किंग जोन होने के बावजूद, बीच सड़क पर वाहन क्यों खड़ा किया गया?
  2. CCTV लगे होने के बावजूद, पार्क किए गए वाहन की निगरानी कैसे गड़बड़ा गई? क्या CCTV काम नहीं कर रहे थे?
  3. हाईवे पुलिस कहां थी? क्या नियमित गश्त नहीं हो रही थी?
  4. इस हादसे के बाद हाईवे एम्बुलेंस सेवा को पहुंचने में कितना समय लगा और दुर्घटनाओं के संबंध में इसकी भूमिका क्या थी?
  5. यदि वाहन खराब होने के कारण पार्क किया गया था, तो टोइंग सहायता क्यों नहीं दी गई?
  6. एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं. क्या वह पैसा एक्सप्रेसवे के प्रबंधन और प्रशासन पर खर्च होने के बजाय कहीं और जा रहा है?

हादसा जिला उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के पास हुआ था. दिल्ली से बिहार जा रही डबल डेकर बस ने दूध के कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पलट पर जा गिरी और 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हैं. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.


Also Read-

उत्तराखंड में उपचुनाव के दौरान फायरिंग! कांग्रेस नेता ने कहा- BJP हार को देख पूरी तरह बौखला गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *