उत्तराखंड में उपचुनाव के दौरान फायरिंग!
Uttarakhand by Election 2024: आज उत्तराखंड की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है. मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चुनाव में धांधली की आशंका जताई है. उन्होंने यह भी कहा है कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर रही है. करन माहरा ने आरोप लगाया है कि मंगलोर विधानसभा के गांव लिब्बरहेड़ी में वोटिंग के दौरान चुनावी बूथ पर गोली चली है.
BJP हार को देख पूरी तरह बौखलाई
कांग्रेस नेता करन माहरा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘वही हुआ जिसकी हमें पहले से आशंका थी! हम प्रशासन को लगातार आगाह कर रहे थे कि इस उपचुनाव में बाहरी राज्यों से आए असामाजिक तत्व भाजपा के पक्ष में चुनाव को प्रभावित करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं और आज मंगलोर विधानसभा के गांव लिब्बरहेडी गोलीकांड से सिद्ध हो गया कि भाजपा अलोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ती है, वोटिंग के दौरान चुनावी बूथ पर गोली चलना यह CM पुष्कर सिंह धामी के शासन में प्रशासन की असफलता को दर्शाता है, उत्तराखंड में सरकारी मशीनरी पूरी तरह से फेल हो चुकी है और संवैधानिक संस्थाएं केवल एक तरफा कार्रवाई कर रही है.
करन माहरा ने आगे कहा, ‘बाहरी राज्य से लाए हुए अपने प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना की हार को देखते हुए भाजपा पूरी तरह से बौखला चुकी है और हर वह हथकंडे अपनाना चाहती है जिससे निष्पक्ष चुनाव प्रभावित हो सके, मुझे पूर्ण विश्वास है उत्तराखंड की जनता जागरूक है, इस बार विवेकशील और निष्पक्ष तरीके से चुनाव में मतदान करेगी और निश्चित ही जीत सच और कांग्रेस की होगी.’ जबकि हरिद्वार जिला प्रशासन ने कहा कि मंगलुरु उपचुनाव के दौरान मतदान केंद्र पर फायरिंग की सूचना पूरी तरह निराधार है.
पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि मतदान को लेकर दो पक्षों में तीखी नोकझोंक और हाथापाई हुई. मंगलौर विधानसभा सीट के लिब्बरहेड़ी के बूथ पर हाथापाई और पथराव की खबरें आई हैं. जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया कर दिया है. इसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान शुरू हो गया है.
Also Read-
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने समझाया ‘बैल बुद्धि’ के मायने, देखें कैसे लिए मजे