UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अकबर नगर इलाके में सोमवार (26 फरवरी) को अतिक्रमण हटाने के लिए एक पूरी बस्ती को गिराने का काम किया जा रहा है. दरअसल, यूपी सरकार कुकरैल नदी के किनारे रिवरफ्रंट बनाना चाहती है. इसके लिए नदी के किनारे बसी अवैध बस्ती को गिराया जा रहा है, जिसमें करीब 1068 से ज्यादा मकान हैं और 50 से ज्यादा दुकानें बनी हुई हैं.
अकबर नगर इलाके से इस बस्ती को हटाने के लिए प्रशासन मौके पर बड़ी संख्या में बुलडोजर और जेसीबी लेकर पहुंचा है. बता दें कि इस इलाके में रहने वाले लोगों के पुनर्वास के लिए सभी को 15 लाख की कीमत का मकान 4.80 लाख में दिया जा रहा है.
अकबर नगर की इस अवैध बस्ती को गिराने की कार्रवाई दिसंबर में हुई थी, लेकिन उस वक्त इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर अंतरिम रोक लगा दी थी. इससे बस्ती को गरीब लोगों को कुछ समय के लिए राहत मिल गई थी. हाईकोर्ट ने प्रशासन से बस्ती के लोगों को एक महीने का समय देने को कहा था. कोर्ट के आदेश पर यूपी प्रशासन ने एक महीने का समय देकर नोटिस जारी किया था. वहीं हाईकोर्ट की रोक 21 फरवरी तक लागू की गई थी. इसके खत्म होते ही प्रशासन फिर से बुलडोजर लेकर बस्ती गिराने पहुंचा है.
Also Read-