Ayodhya Viral Video: इस बार के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश ने सबसे बड़ा उलटफेर कर दिया. साल 2019 के चुनाव में यूपी में 62 सीटें जीतने वाला बीजेपी और गठबंधन इस बार आधे पर आ गया. इस बार बीजेपी को प्रदेश में 33 सीटें मिली. बीजेपी को प्रदेश में मिली हार इसलिए भी ज्यादा चुभ रही है क्योंकि जहां भगवान राम का मंदिर बना वो अयोध्या (फैजाबाद सीट) भी बीजेपी हार गई.बीजेपी अयोध्या में क्यों हारी इसके बहुत कारण लोग गिना रहे हैं.वहीं कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी अयोध्या का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पत्रकार को अयोध्या के लोगों से बात करते हुए सुना जा सकता है.
पत्रकार से बात करते हुए एक अयोध्यावासी बताता कि वहां के लोगों ने इस बार बीजेपी को क्यों हराया. साथ ही अयोध्यावासी ने वहां के लोगों को गाली देने वाली को भी जवाब दिया है.पत्रकार के सवाल पूछने परल अयोध्यावासी कहता है “हम लोगों को दोगला कहने वाले खुद ही दोगले हैं. वो बीजेपी की वजह से हमको दोगला कह रहे हैं. भगवान राम को निषाद ने गंगा पार कराई थी.निषाद ने ही जंगल में भगवान के खाने-पीने की व्यवस्था की, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में निषादों को क्यूं नहीं पूछा गया. बीजेपी को केवल तब निषादों की याद आती है, जब उसे हमसे वोट लेना होता है. हम लोगों के पास आवास नहीं है. हमने कई बार आवास के आवेदन भी किया, लेकिन सब पेंडिंग है.”
अयोध्या से हराकर तानाशाही रोकी
अयोध्यावासी ने आगे कहा कि, हमारे वोट को किसी ने खरीद नहीं लिया है, जो यहां हमारे समाज और जनता की रक्षा करेगी उसी पार्टी को हम वोट देंगे.बीजेपी वाले तो बाबा साहब अबेंडकर का सविंधान खत्म करने वाले थे. लल्लू सिंह ने बोला कि सविंधान बदल देंगे. अगर सविंधान बदल जाता तो वोट का अधिकार खत्म हो जाता और तानाशाही शुरू हो जाती. इसलिए हम लोगों ने अपने वोट के जरिए अयोध्या से संदेश दिया है और तानाशाही रोकी है.
बता दें कि, इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी यहां से लल्लू सिंह को उतारा था. वो पिछले दो बार से लगातार ये सीट बीजेपी की झोली में डाल रहे थे, इसलिए बीजेपी ने इस बार लल्लू सिंह पर यकीन जताया था, लेकिन इस बार उन्हें समाजवादी पार्टी के अवधेश कुमार से हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी को अयोध्या हार क्या मिली उसके समर्थक तिलमिला उठे और अयोध्या के भहिष्कार की बात करने लगे.
दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनीता केजरीवाल जारी किया नोटिस, ये है मामला