PM Modi Meloni Selfie
PM Modi Meloni Selfie: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहले विदेश दौरे पर इटली पहुंचे. जहां जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इटली के फसानो शहर में वर्ल्ड लीडर्स इकट्ठा हुए थे. जहां दुनिया में छिड़ी 2 जंग से लेकर AI और क्लाइमेट चेंज जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.
पीएम मोदी के इटली दौरे से पहले कई तरह की बातें हो रहीं थीं. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स यहां तक कह रहे हैं कि राहुल गांधी को इटली भेजते-भेजते पीएम मोदी खुद वहां पहुंच गए. इसके साथ ही पीएम मोदी के इटली पहुंचने की वीडियो शेयर करते हुए कुछ लोग लिख रहे हैं कि नरेंद्र मोदी को वो सम्मान नहीं मिल रहा है, जिसकी उम्मीद थी.
सेल्फी बना चर्चा का विषय
हालांकि इन सब के बीच इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी और पीएम मोदी का सेल्फी चर्चा का विषय बना हुआ है. फोटो में दोनों नेता मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. वहीं इंटरनेट पर यह सेल्फी चर्चा का केंद्र बनी है. मालूम हो कि मेलोनी और पीएम मोदी को लेकर इंटरनेट पर हो रही चर्चा कोई नई नहीं है. 2023 में दुबई में हुए सीओपी 28 के दौरान मेलोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक सेल्फी ली थी. उसका कैप्शन हैशटैग मेलोडी के साथ ‘COP 28 में अच्छे दोस्त’ लिखा था. इसके बाद ही हैशटैग मेलोडी कैप्शन के साथ लोगों ने खूब मीम्स साझा किए.
बता दें कि इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी के निमंत्रण पर पीएम मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा कि भारत को जी7 शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करने और शानदार व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद.
Also Read: 4 मई को ही उत्तर सहित मिल गया था प्रश्न पत्र, NEET परीक्षा केस में आरोपी ने खोली पोल