Fact Check: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और हार्दिक पांड्या का एक मंच साझा करते हुए दिख रहे हैं. इसी तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
सोशल मीडिया पर इसकी एक क्लिप भी वायरल हो रही है. वायरल क्लिप में अमित शाह पंड्या के नाम की घोषणा करते हुए सुना जा सकता है, जबकि वीडियो में चल रहे स्लग का दावा है कि क्रिकेटर सत्तारूढ़ दल में शामिल हो गए हैं. अपनी जांच में, दैनिक लाइव फैक्ट चेक डेस्क ने पाया कि यह भ्रामक और फेक वीडियो है. यह खबर पूरी तरफ से गलत है कि हार्दिक ने बीजेपी का दामन थाम लिया है.
दरअसल, तस्वीर 12 फरवरी की है, जब अमित शाह गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल उपस्थित थे. ऐसे में चुनाव से ठीक पहले इस क्लिप को वायरल कर फर्जी खबर चलाई जा रही है.
Also Read: Delhi: दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने छोड़ी केजरीवाल की पार्टी, ईडी ने की थी छापेमारी
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट