Share this news :

Delhi Bus WhatsApp Ticket: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप दिल्लीवासियों के लिए अब एक नया फीचर लेकर आया है. अब दिल्लीवासी व्हाट्सऐप के जरिए बस का टिकट बुक कर सकते हैं. व्हाट्सऐप ने बुधवार (10 अप्रैल) को इसकी जानकारी दी है. बता दें कि दिल्ली में पहले से ही मेट्रो की टिकट बुकिंग की सुविधा व्हाट्सऐप पर उपलब्ध है.

ऐप ने दी जानकारी

व्हाट्सऐप ने कहा कि दिल्ली में डीटीसी बस से सफर करने वाले यात्री अब चैटबॉट में ही टिकट बुक कर सकते हैं और खरीद सकते हैं. इसके लिए व्हाट्सऐप ने क्यूआर कोड पर आधारित टिकटिंग सर्विस शुरू की है, जो पूरे दिल्ली-एनसीआर में उपलब्ध है. इसी के साथ डीटीसी किसी भी राज्य की पहली ऐसी सरकारी परिवहन सेवा बन गई है जिसका टिकट व्हाट्सऐप (Delhi Bus WhatsApp Ticket) के जरिए खरीदा जा सकता है.

ऐसे करें टिकट बुक-

  • चैट शुरू करने के लिए सबसे पहले क्यूआर कोड स्कैन करें या +91 8744073223 पर ‘Hi’लिखकर भेजें
  • चैट शुरू होने के बाद पसंदीदा भाषा चुने
  • अब नया पेज ओपन होगा
  • इसमें सोर्स स्टेशन और डेस्टिनेशन का चयन करें
  • वहीं नीचे एसी या नॉन एसी बस का विकल्प भी चुन सकते हैं
  • इसके बाद पेमेंट करने का ऑप्शन आएगा
  • पेमेंट करते ही आपके टिकट की बुकिंग हो जाएगी

Also Read-

‘हमारी सरकार आने पर PM समेत सारे BJP नेता जेल में होंगे’, तुष्टिकरण के आरोपों पर बोलीं मीसा भारती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *