Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान हो चुका है. ऐसे में सियासी दल एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इस बीच गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी राजस्थान के अनूपगढ़ पहुंचे. जहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित किया.
देश के सिर्फ 15-20 लोग कंट्रोल करते हैं: राहुल गांधी
अपने संबोधन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हिंदुस्तान की सबसे बड़ी मीडिया कंपनियों के मालिकों की लिस्ट में पिछड़े, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग के लोग नहीं मिलेंगे. मीडिया को देश के सिर्फ 15-20 लोग कंट्रोल करते हैं और यही लोग दिन-रात नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हैं.
देश का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और महंगाई है
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि जनता कहती है- बेरोजगारी और महंगाई देश का सबसे बड़ा मुद्दा है. लेकिन जब आप देश की मीडिया को देखेंगे तो लगेगा सबसे बड़ा मुद्दा अंबानी परिवार में होने वाली शादी है. वहीं मीडिया में आपको 24 घंटा नरेंद्र मोदी जी का चेहरा नजर आएगा. मीडिया का काम जनता की आवाज उठाने का है, पर इनके अरबपति मालिक इन्हें ऐसा करने नहीं देंगे.
संविधान और लोकतंत्र को बचाना होगा
राहुल गांधी ने आगे कहा कि ये चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने वाला चुनाव है. यह चुनाव पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और गरीब जनरल कास्ट का चुनाव है. ये चुनाव गरीब और 22, 25 उद्योगपतियों के बीच का चुनाव है. BJP ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये बड़े-बड़े उद्योगपतियों से पैसा लिया. कांग्रेस के बैंक खाते बंद कर दिए गए.
Also Read: Delhi: दिल्ली सरकार के मंत्री राजकुमार आनंद ने छोड़ी केजरीवाल की पार्टी, ईडी ने की थी छापेमारी
Also Read: मोदी सरकार ने 62 % नए सैनिक स्कूलों को RSS और BJP नेताओं को सौंपा: रिपोर्ट