Indian Railway Viral Video

Indian Railway Viral Video

Share this news :

Railway Viral Video: देश में ट्रेन यात्राओं के कई वीडियो सोशल माडिया पर तैर रहे हैं. इन वीडियोज में ट्रेनों में भरी भारी भीड़ और यात्रियों को हो रही असुविधाएं साफ नजर आती है. अब ऐसा ही एक और वीडियो सामने आया है. दरअसल, श्रमजीवी एक्सप्रेस में सफर कर रहे एक यात्री ने ये वीडियो शेयर किया है. रेल यात्री विक्की कुमार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर कर दिल्ली से बिहार तक जाने वाली सुपर-फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के खचाखच भरे स्लीपर कोच को दिखाया.

साथ ही यात्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए लिखा, ट्रेन संख्या 12392 ट्रेन के स्लीपर क्लास में हजारों लोकल यात्री यात्रा कर रहे हैं , जिससे कि बहुत भीड़ बढ़ गई है. मुझे पता है कि सुबह-सुबह कोई भी रेलवे अधिकारी इस समस्या का समाधान नहीं करेगा क्योंकि सब के सब सो रहे होंगे, लेकिन कृपया उचित कार्रवाई करें.

रेलवे की ओर से आई प्रतिक्रिया


यात्री की ओर से जो वीडियो शेयर किया गया उसमें देखा जा सकता है कि एक ही सीट पर जरुरत से ज्यादा कई यात्री बैठे हुए हैं, जबकि कुछ लोग सीट न मिलने के कारण खड़ें हैं. एक्स यूजर ने मंगवार को ये वीडियो शेयर किया था. इस पर रेलवे की ओर से प्रतिक्रिया भी आई है. रेलवे सेवा ने एक एस्क पोस्ट में कहा कि, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अपनी यात्रा की डिटेल पीएनआर, यूटीएस नंबर और मोबाइल नंबर हमसे साझा करें.

एक दूसरे पोस्ट में रेलवे सेवा ने दानापुर के डिविजल प्रबंधक को टैग करते हुए लिखा कि,आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को कह दिया गया है. गौरतलब है कि ये ट्रेन में भीड़भाड़ की कोई पहला वीडियो नहीं है. इससे पहले भी ट्रेनों में भीड़-भाड़ और यात्री की परेशानियों के कई वीडियो सामने आए हैं.

कनखजूरा और अंगुली के बाद अब चॉकलेट सिरप में मिला मरा हुआ चूहा, हैरान करने वाला मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *