Dead Mouse in Chocolate Syrup: खाने के सामान में कभी रेंगता कीड़ा तो कभी कटी हुई अंगुली मिलनी आम बात हो गई है. हाल ही में नोएडा में एक महिला के आइसक्रीम के डिब्बे में कनखजूरा मिला था. इसके बाद मुंबई में एक व्यक्ति को आइसक्रीम में कटी हुई इंसान की अंगुली मिली. वहीं अब एक परिवार को हरशेय कंपनी के चॉकलेट सिरप में मरा हुआ चूहा मिला है. इंस्टाग्राम पर परिवार ने इसका वीडियो शेयर किया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पिछले महीने एक परिवार ने जेप्टो से हरशेय कंपनी का चॉकलेट सिरप मंगवाया था. सिरप उन्हें सील बंद मिली थी. इसके बाद जब उन्होंने सिरप को केक पर डालने की कोशिश की तो उन्हें शक हुआ, क्योंकि सिरप बहुत गाढ़ा था और उसमें बाल का गुच्छा भी था. ये देख परिवार ने पूरा सिरप एक कप में निकाल लिया. इस दौरान बोतल से एक मरा हुआ चूहा भी निकला. परिवार ने इसे पानी से धोकर भी देखा कि कहीं बाल का गुच्छा तो नहीं. पर वो मरा हुआ चूहा (Dead Mouse in Chocolate Syrup) ही था.
परिवार ने बताया कि इस सिरप को 3 सदस्यों ने चखा भी था, जिसमें से 2 स्वस्थ्य थे पर 1 लड़की बेहोश हो गई और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. हालांकि लड़की के टेस्ट सारे नॉर्मल आए और अभी वह सुरक्षित है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो
मामला तब सामने आया जब परिवार ने इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो शेयर करने वाली प्रमी श्रीधर ने कहा, “दोस्तों कृपया इस बात से जागरुक रहें कि आप क्या खा रहे हैं और क्या ऑर्डर कर रहे हैं. और बच्चों को देते समय कृपया जांच लें. यह बेहद चिंताजनक और अस्वीकार्य है. हम स्वास्थ्य जोखिमों और गुणवत्ता नियंत्रण की कमी के बारे में चिंतित हैं. कृपया इस मुद्दे का तुरंत समाधान करें. मैं पूरी जांच की मांग करती हूं और आश्वासन की मांग करती हूं कि ऐसा दोबारा नहीं होगा.”
बता दें कि वीडियो पर चॉकलेट सिरप कंपनी हारशेय ने भी प्रतिक्रिया दी है. कंपनी ने कहा, हम इसे देखकर बहुत दुखी हैं. कृपया हमें बोतल पर लिखे यूपीसी और मैन्युफैक्चरिंग कोड भेजें, ताकि हमारी टीम आपकी मदद कर सके.
Also Read-