RSS Leader Controversial Statement: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल के दिनों में कई आरएसएस नेता अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहे हैं. इसी कड़ी में एक और आरएसएस नेता ने हैरान करने वाला बयान दिया है.
दरअसल, आरएसएस प्रचारक सतीश कुमार ने अधिक बच्चे पैदा करने की वकालत की है. सतीश कुमार ने कहा कि पहले कहा जाता था कि छोटा परिवार, सुखी परिवार. लेकिन, अब हम कहते हैं बड़ा परिवार, सुखी परिवार. स्वदेशी जागरण मंच, जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सतीश कुमार ने कहा कि दो से तीन बच्चे घर में रहते अच्छे, देश को रखते अच्छे. इसलिए मैं यह नहीं कह रहा कि पांच-छह हों, दो या तीन जरूर हों, 4 बच्चे हों तो अच्छा है.
जनसंख्या बढ़ाने पर बोले RSS नेता
सतीश कुमार का बयान ऐसे समय में आया है जब जब देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की काफी मांग हो रही है. बयान के दौरान सतीश कुमार यही नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि मैं यह बात शोध के आधार पर कह रहा हूं. इसके लिए स्वदेशी संस्थान ने दो बड़े शोध किए हैं. चार बच्चों को लेकर स्वदेशी संस्थान ने दुनिया के कई देशों की स्टडी की है.
अधिक बच्चे पैदा करने से बढ़ेगा GDP
उन्होंने आगे दावा किया कि हमारे रिसर्च में जो बात सामने निकल कर आई है, उसके अनुसार दुनिया में जहां युवा कम हैं, वहां GDP कम हुई है. इसके हिसाब से 2047 तक देश में युवाओं की संख्या ज्यादा से ज्यादा होनी चाहिए. 2047 में हम सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकते हैं. इसके लिए हमें देश में युवाओं की संख्या बढ़ानी होगी.
आरएसएस प्रचारक ने आगे कहा है कि 2047 में यह देश बुजुर्गों का देश नहीं रहना चाहिए. 2047 में हमें गतिमान जनसंख्या वाला भारत चाहिए. बता दें कि कि जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में इस बात पर चर्चा हुई कि 2047 तक देश में युवा जनसंख्या कितनी रहेगी और देश में बुजुर्गों का हाल क्या रहने वाला है.
Also Read: Farmers Suicide: मोदी राज में हर घंटे एक किसान कर रहा आत्महत्या