उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की भीषण एक्सीडेंट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी जसे वायरल हो रही है. जिसमें एक कार सड़क पर पैदल जा रहे तीन लोगों को रौंदते हुए दिख रही है. पीछे से जोरदार टक्कर के कारण इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक युवक की हालत बेहद गंभीर है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश जारी
इस हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश की जा रही है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा गोरखपुर के रामनगर चौराहे के पास का है, जब गोरखनाथ थाना क्षेत्र के जहानाबाद निवासी मोईन, अकील अहमद व ताहिर खाना खाने के बाद देर रात टहल रहे थे.
इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने तीनों को रौंद दिया.मोईन (42 वर्ष) 30 फीट व अकील अहमद (38 वर्ष) 10 फीट दूर जा गिरे. सिर में गंभीर चोट लगने से खून बहने लगा और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. पुलिस सीसीटीवी की मदद से कार व उसके चालक के विषय में पता लगा रही है.
पुलिस अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124, 125, 279, 304, 337 और 338 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कार निर्माता और उसके चालक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है और मामले की जांच जारी है.