Rahul Gandhi on Electoral Bond: सुप्रीम कोर्ट ने एसबीआई को कल शाम 5 बजे तक इलेक्टोरल बॉन्ड की सारी जानकारी देने का आदेश दिया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसपर टिप्पणी करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के ‘चंदे के धंधे’ की पोल खुलने वाली है.
राहुल गांधी ने दी प्रतिक्रिया
अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने कहा कि 100 दिन में स्विस बैंक से काला धन लाने का वादा कर सत्ता में आई सरकार अपने ही बैंक का डेटा छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सिर के बल खड़ी हो गई.
उन्होंने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है, जो भ्रष्ट उद्योगपतियों और सरकार के नेक्सस की पोल खोल कर नरेंद्र मोदी का असली चेहरा देश के सामने लेकर आएगा.राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार की क्रोनोलॉजी साफ है- चंदा दो- धंधा लो, चंदा दो- प्रोटेक्शन लो! चंदा देने वालों पर कृपा की बौछार और आम जनता पर टैक्स की मार, यही है भाजपा की मोदी सरकार.
वहीं, कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि- “इलेक्टोरल बॉन्ड मोदी सरकार के ‘घोटाले की डील’ है. डील है कि BJP को चंदा दो और देश को खुलकर लूटो. अब इस महाघोटाले की कलई सबके सामने आने वाली है.”
Also Read-
“नरेंद्र मोदी और BJP का लक्ष्य बाबा साहेब के संविधान को खत्म करना है”: राहुल गांधी