Terrorist attack in Pakistan

Terrorist attack in Pakistan: पाकिस्तान में आतंकी हमला, चीनी इंजीनियरों समेत 6 की मौत

Share this news :

Terrorist attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में चीनी इंजीनियरों को निशाना बनाकर आतंकी हमला किया गया है. शांगला जिले में मंगलवार को विस्फोटकों ने भरे आतंकियों के वाहन ने इंजीनियरों की गाड़ी को टक्कर मार दी. जिसमें 5 चीनी इंजीनियरों और एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई. पाकिस्तान के मीडिया हाउस जियो न्यूज के अनुसार, यह हमला मंगलवार को उस वक्त हुआ जब चीन के इंजीनियरों की गाड़ी बेशम शहर से होकर गुजर रही थी.

कुछ घंटे पहले भी हुआ हमला

यह आत्मघाती हमला (Terrorist attack in Pakistan) ऐसे वक्त हुआ है जब सोमवार देर रात पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नेवल बेस पर आतंकी हमला हुआ था. आतंकी देर रात नेवल बेस में घुस गए थे. आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सैनिक की मौत हो गई. वहीं 4 आतंकी भी मारे गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंतिकियों को नौसेना के अड्डे से निकालने के लिए 8 घंटों तक ऑपरेशन चला.

BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी

सुरक्षा बल ने मरे हुए आतंकियों के पास से बड़ी तादाद में विस्फोटक और हथियार बरामद किया है. वहीं हमले की जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है. BLA ने दावा किया है कि चीन के निवेश के खिलाफ उसके लड़ाकों ने यह कदम उठाया है. उसने कहा कि उसके लड़ाके बलूचिस्तान के तुरबत शहर में स्थित नेवल बेस में घुसे, जहां चीन के ड्रोन तैनात थे.


Also Read-

Delhi Excise Policy Case: के. कविता को कोर्ट से नहीं मिली राहत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

“PM मोदी की ‘प्लीज चाइना पॉलिसी’ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा”, चीन के बढ़ते घुसपैठ का कांग्रेस ने किया विरोध

India China Tension: झूठ बोल रही मोदी सरकार, सिर्फ दो वर्षों में 1 हज़ार से अधिक बार घुसपैठ कर चुका है ड्रैगन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *