Murder of Live-in Partner: दिल्ली में श्रद्धा और आफताब का केस एक बार फिर दोहराया गया है. दिल्ली के राजापुरी एरिया में रुखसार नाम की लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे विपुल ने रुखसार की हत्या कर शव को अलमारी डालकर फरार हो गया. 3 अप्रैल को रात 11 बजे रुखसार का शव उसके फ्लैट की अलमारी में मिला. शरीर पर चोट के 15 निशान थे. जानकारी के मुताबिक, रुखसार मेरठ की रहने वाली थी और विपुल सूरत का. रुखसार का शव मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने 48 घंटे बाद विपुल को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया.
हत्या के पहले किया पिता को कॉल
पुलिस के मुताबिक, रुखसार ने 3 अप्रैल को दोपहर करीब 3 बजे मेरठ में अपने पिता मुहम्मद मुस्तकीन को कॉल कर चीखने लगी और कहा मुझे बचा लिजिए. पिता ने समझा कि शायद उसका विपुल से झगड़ा हुआ है इसलिए ऐसा बोल रही है, तो वे उसे समझाने लगे. कुछ देर बाद फोन कट गया. इसके 1 घंटे बाद ही रुखसार के पिता ने दोबारा कॉल लगाया तो फोन बंद था. रुखसार के पिता को शक हुआ तो वो रिश्तेदारों के साथ तुरंत दिल्ली रवाना हो गए. रात के करीब साढ़े 10 बजे रुखसार के फ्लैट पर पहुंचे तो पता चला दरवाजा अंदर से बंद है. उन्हें शक हुआ तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया. पुलिस ने आकर जांच किया तो फ्लैट की अलमारी में रुखसार का शव मिला.
तलाकशुदा थी रुखसार
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रुखसार की 2017 में शादी हो चुकी थी. उसकी एक बेटी भी है. पहले पति से रुखसार के रिश्ते ठीक नहीं थे इसलिए 2019 में उनका तलाक हो गया. रुखसार ने इसके बाद बेटी को अपने माता-पिता के पास मेरठ में छोड़ दिया और सूरत में एक स्पा सेंटर खोल लिया.
सूरत के स्पा सेंटर में मिले
स्पा सेंटर में ही रुखसार की विपुल से मुलाकात हुई. दोनों रिलेशनशिप में आ गए. विपुल ने रुखसार को इसी साल 7 लाख रुपए दिए थे. इन पैसों से रुखसार ने दिल्ली में फ्लैट खरीदा. फ्लैट के लिए रुखसार ने 35 लाख का लोन भी लिया था और ईएमआई के लिए विपुल पर दबाव बना रही थी. इसके अलावा रुखसार विपुल से शादी करने के लिए भी कहती थी, पर विपुल टाल देता था. इसे लेकर दोनों में 2 अप्रैल को झगड़ा हुआ और फिर 3 अप्रैल को दोबारा कहासुनी हो गई. इस वक्त दोनों नशे में थे. झगड़ा हुआ तो विपुल ने रुखसार (Murder of Live-in Partner) को पीटा और गला घोंटकर मार दिया.
दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज
विपुल और रुखसार दोनों के खिलाफ कई मामले दर्ज थे. डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि विपुल पर पिछले 8 साल में 10 क्रिमिनल केस दर्ज हुए हैं. उसके खिलाफ ड्रग्स और हथियारों की तस्करी और हत्या की कोशिश का केस दर्ज हुआ था, जिसके बाद उसे जेल जाना पड़ा था. इसके बाद वह पैरेल पर बाहर आया और रुखसार के साथ रहने लगा. वहीं. रुखसार पर 3 मामले दर्ज हुए थे. उसपर स्पा की आड़ में देह व्यापार करने के आरोप में केस दर्ज हुआ था. इस मामले में पुलिस ने रुखसार को गिरफ्तार भी किया था.
Also Read-
PM मोदी की आज उत्तराखंड रैली, कांग्रेस बोली- पहले इन सवालों के जवाब दें