Kangana Ranaut
Kangana Ranaut: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद विपक्षी गठबंधन बेहद उत्साहित है. चुनाव के नतीजे आने के बाद शिवसेना (उद्धव) गुट के नेता संजय राउत और ज्यादा मुखर हो गए हैं. अब संजय राउत ने कंगना रणौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ जवान द्वारा थप्पड़ मारने वाले विवाद पर बयान दिया है, जो वायरल हो रहा है.
शुक्रवार को शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि कुछ लोग वोट देते हैं और कुछ थप्पड़ देते हैं. शिवसेना नेता ने आगे कहा है कि मुझे नहीं पता कि असल में क्या हुआ है. अगर कांस्टेबल ने कहा है कि उसकी मां भी बैठी थी, तो यह सच है. अगर उनकी मां किसान आंदोलन में थीं और किसी ने इसके खिलाफ कुछ कहा, तो इससे गुस्सा पैदा होगा. संजय राउत ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर काफी गलत बोला था.
भारत माता का अपमान किया- संजय राउत
संजय राउत ने आगे कहा कि जैसे उस महिला की मां है, वैसे ही भारत मां है. किसी ने भारत माता का अपमान किया है तो उसकी प्रतिक्रिया आएगी ही. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी कहते हैं कि कानून का शासन होना चाहिए, तो इसे हाथ में नहीं लेना चाहिए. किसान आंदोलन में शामिल लोग भारत के बेटे और बेटियां थे. अगर कोई भारत माता का अपमान करता है और उससे कोई आहत होता है तो ये सोचने वाली बात है.
कौर ने कंगना को मारा है थप्पड़
संजय राउत ने कहा कि मुझे कंगना से सहानुभूति है. वह अब सांसद हैं. एक सांसद पर हमला नहीं किया जाना चाहिए लेकिन किसानों का भी सम्मान किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी से निर्वाचित भाजपा सांसद कंगना रनौत को सुरक्षा जांच के दौरान सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था. जिसपर विवाद गरमाया हुआ है.
इस घटना के बाद कंगना ने खुद एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि मैं सुरक्षित हूं. मैं बिल्कुल ठीक हूं. यह घटना सुरक्षा जांच के दौरान हुई. सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद सीआईएसएफ की एक महिला कांस्टेबल मेरे केबिन से गुजरने का इंतजार कर रही थी. बाद में, वह बगल से आई, मेरे चेहरे पर मारा और मुझे गालियां देना शुरू कर दिया.
Also Read: NEET पेपर लीक और रिजल्ट में धांधली पर कांग्रेस ने NTA पर उठाए सवाल,जानें- क्या कहा
