West Bengal Politics: लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने जीत तो हासिल कर ली है, पर सरकार बनाने और चलाने के लिए वह टीडीपी-जेडीयू जैसे गठबंधन की पार्टियों पर निर्भर है. ऐसे में बीजेपी को लगातार ये डर सता रहा है कि कहीं उनका कोई सांसद पाला न बदल ले, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो एनडीए गठबंधन की सरकार गिर सकती है. वहीं इस बीच तृणमूल कांग्रेस के सांसद के एक दावे ने बीजेपी की टेंशन और बढ़ा दी है.
क्या बोले टीएमसी सांसद?
दरअसल, तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले (Saket Gokhale) ने दावा किया है कि बीजेपी के तीन सांसद जल्द ही तृणमूल कांग्रेस में आ सकते हैं. साकेत गोखले ने कहा कि अगर बीजेपी के तीन सांसद पाला बदल लेते हैं तो उनके पास केवल 237 सांसद ही बचेंगे, जबकि इंडिया गठबंधन का नंबर 237 से 240 हो जाएगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की ये अस्थिर सरकार ज्यादा समय तक नहीं चलने वाली है.
बंगाल में पिछड़ी बीजेपी
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को कई राज्यों में नुकसान उठाना पड़ा है, चाहे वो यूपी हो या बंगाल. बंगाल (West Bengal Politics) में बीजेपी ने केवल 12 सीटें जीती हैं. जबकि तृणमूल कांग्रेस ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. उस बार बीजेपी ने 18 सीटें जीती थी, जबकि टीएमसी ने 22 सीटों पर जीत हासिल की. 2019 के मुकाबले इस बार बंगाल में बीजेपी की सीटें कम हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ टीएमसी की 7 सीटें बढ़ी हैं. इस बार बंगाल में बीजेपी के कई बड़े नेताओं को भी हार का सामना करना पड़ा है, जिनमें दिलीप घोष, अग्निमित्रा पॉल, अर्जुन सिंह, रेखा पात्रा जैसे नाम शामिल हैं.
Also Read-
जो अहंकारी हो गए, भगवान ने उन्हें 241 पर रोक दिया, मोदी सरकार को लेकर RSS नेता का बड़ा बयान