Kanpur Mayor Viral Video
Akhilesh Yadav Taunt On BJP: समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय का वीडियो साझा किया और भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा कि,ये है उप्र में भाजपा सरकार के ‘हवाई दावों की हवा में उड़ती फ़ाइल’! कानपुर मेयर का ये दिखावटी गुस्सा कितना सच है, जनता सब जानती है. कानपुर ही नहीं पूरे उप्र की जनता को भाजपाई मेयरों ने ठगा है.
समाजवादी पार्टी के मुखिया (Akhilesh Yadav) ने आगे कहा “उप्र में स्मार्ट सिटी बनाने का कागजी काम भाजपाई भ्रष्टाचार का शिकार होकर कागजों में ही लटका है. स्मार्ट सिटी के नाम पर उप्र को बजबजाती नालियों, सडांध भरे नालों, गड्ढेयुक्त सड़कों-गलियों, जाम में फंसी सड़कों के अलावा अगर और कुछ मिला है तो वो है ‘भाजपाई राजनीति’ का वो प्रदूषण जो सारे ठेके अपने लोगों को लेन-देन के सौदे के बदले में देता है.”
वीडियो हुआ था वायरल
अखिलेश यादव ने कहा कि, इसीलिए इनका काम न होने का क्रोध केवल दिखावा है. जनता ऐसे नाटक देख-देखकर त्रस्त हो चुकी है और अगले मेयर चुनाव में भाजपा के मेयरों को हराने-हटाने के लिए तैयार बैठी है. बता दें कि, उत्तर प्रदेश के कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने बुधवार को नाला सफाई काउंट डाउन पर इंजीनियरों की बैठक बुलाई थी.
इस बैठक में एक इंजीनियर ने उनके आगे नाला सफाई की झूठी रिपोर्ट पेश की, जिस पर मेयर को गुस्सा आ गया और उन्होंने इंजीनियर की फाइल फेंक दी.इसके बाद इस बैठक का वीडियो वायरल हो गया.
Kuwait Fire Accident: भारत लाए गए कुवैत में मारे गए 45 भारतीयों के शव, आग में जलकर हुई थी मौत