Amit Shah
Amit Shah Viral Video: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छोटी-छोटी बातों पर भड़क जाते हैं. पहले भी अमित शाह के गुस्से के कई वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो चुके हैं. अब एक बार फिर अमित शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें गृह मंत्री भाजपा नेता और तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलसाई सुंदरराजन को डांटते दिख रहे हैं. इस वीडियो को लेकर विपक्ष अमित शाह को घेर रहा है. वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह का है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने की आलोचना
अमित शाह की वीडियो पर निशाना साधते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन ने कहा है कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. तमिलिसाई सुंदरराजन तेलंगाना और पुडुचेरी की राज्यपाल रह चुकी हैं. ऐसे में उनके साथ इस तरह का व्यवहार बेहद निंदनीय है. उन्होंने आगे कहा कि क्या गृहमंत्री शाह वित्त मंंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी ऐसा ही व्यवहार करेंगे? क्या वे उन्हें भी ऐसे ही डाटेंगे.
तमिलिसाई सुंदरराजन ने दी प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता देख खुद तमिलिसाई सुंदरराजन ने प्रतिक्रिया दी है. सुंदरराजन के अनुसार, मंच पर अमित शाह उन्हें पॉलिटिक्स में सक्रीय रहने और जनता के बीच जाकर काम करने की सलाह दे रहे थे. हालांकि वायरल वीडियो में अमित शाह नाराज नजर आ रहे हैं. जिसे देख लोग कह रहे है कि एक महिला नेत्री के साथ गृह मंत्री का यह रवैया बेहद शर्मनाक है.
मालूम हो कि हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने तिमिलिसाई को तमिलनाडु की दक्षिण चेन्नई सीट से टिकट दिया था. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वीडियो में नजर आ रहा है कि सुंदरराजन मंच पर बैठे गृहमंत्री अमित शाह का अभिवादन करने के बाद आगे निकल जाती हैं। इसके बाद शाह उन्हें वापस बुलाते हैं और कुछ हिदायत देते नजर आते हैं.
Also Read: PM मोदी के शपथ ग्रहण के बाद जम्मू कश्मीर में चार दिन में चार आतंकी हमले