Pune News: पुणे पोर्श कांड के बाद पुणे में एक और ऐसा मामला सामने आया है. दरअसल, शनिवार देर रात अजित पवार गुट के एनसीपी विधायक दिलीप मोहिले पाटिल के भतीजे मयूर ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद 19 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई. घटना पुणे-नासिक हाईवे पर एकलाहारे इलाके की है. मृतक की पहचान ओम भालेराव के रूप में हुई है. बता दें कि आरोपी मयूर गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर एनसीपी विधायक दिलीप मोहिले पाटिल का भी बयान सामने आया है.
गलत दिशा में चला रहा था फॉर्च्यूनर
जानकारी के मुताबिक, दिलीप मोहिला का भतीजा मयूर शनिवार रात गलत दिशा में फॉर्च्यूनर कार चला रहा था और उसने बाइक सवार ओम को टक्कर मार दी. मंचर पुलिस स्टेशन में पुलिस ने मामला दर्ज कर मयूर पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मयूर दुर्घटना के वक्त नशे में था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फिलहाल अल्कोहॉल टेस्ट के लिए मयूर का सैंपल लिया गया है.
NCP विधायक ने दी सफाई
पुलिस ने बताया कि मयूर पुणे शहर की ओर जा रहा था, जब उसने बाइक सवार को टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी की इससे बाइक के परखच्चे उड़ गए थे. वहीं घटना के बाद एनसीपी विधायक दिलीप मोहिले पाटिल ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि उनकी भतीजा मयूर टक्कर के बाद मौके से भागा नहीं. साथ ही विधायक ने इस बात पर भी जोर दिया कि मयूर उस वक्त नशे में नहीं था.
Also Read-
बिहार के मोतिहारी में 1.5 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा था पुल, ढलाई के दिन ही हुआ धराशायी