Parliament Session 2024

Parliament Session 2024

Share this news :

Parliament Session 2024: 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज (24 जून) से शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया है. इंडिया गठबंधन के सांसद संविधान की कॉपी लेकर संसद पहुंचे. सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद पद की शपथ ली. इस दौरान पीएम ने सदन को संबोधित भी किया. लेकिन पीएम मोदी के संबोधन में वो बातें नजर नहीं आई, जिसकी चर्चा हाल फ़िलहाल में देश भर में चल रही है.

अहंकार में नजर आये PM मोदी

इसी मुद्दे को विपक्ष भी उठा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम के सम्बोधन को लेकर निशाना साधा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आज भी सदन में संबोधन के दौरान पीएम में अहंकार नजर आया. उन्होंने कहा कि देश को उम्मीद थी कि पीएम मोदी कई अहम मुद्दों पर कुछ बोलेंगे. नीट और अन्य भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक को लेकर वह युवाओं के प्रति कुछ सहानुभूति दिखाएंगे, लेकिन उन्होंने अपनी सरकार में हुई भारी धांधली और भ्रष्टाचार के लिए कोई जिम्मेदारी नहीं ली.

रेल हादसे पर भी नहीं बोले PM मोदी

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी अपने संबोधन के दौरान पश्चिम बंगाल में हाल ही में हुई ट्रेन दुर्घटना पर भी कुछ नहीं बोले. इसके साथ ही मणिपुर पिछले 13 महीनों से हिंसा की चपेट में है, लेकिन प्रधानमंत्री ने इसपर भी कुछ नहीं कहा. इसके अलावा असम और पूर्वोत्तर का अधिकांश हिस्सा बाढ़ से त्रस्त है. लेकिन पीएम मोदी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि कमरतोड़ महंगाई हो, रुपये की ऐतिहासिक गिरावट हो, या एग्जिट पोल-स्टॉक मार्केट घोटाला हो, मोदी मौन हैं. मोदी सरकार ने अगली जनगणना को काफी समय तक लटकाए रखा, जातीय जनगणना पर भी पीएम मोदी पूरी तरह चुप रहे.

विपक्ष के प्रदर्शन पर कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी उसमें जनता हमारे साथ है लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की. इसलिए आज हमने यहां एकत्रित होकर विरोध किया.

Also Read: इंदौर में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजीश में आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *