Table of Contents
Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट को आज फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है. वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम ज्यादा होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है. इसी के साथ भारत का गोल्ड मेडल का सपना भी टूट गया है. इस घटना से विनेश फोगाट भी सदमे में हैं. खबरों की मानें, तो विनेश फोगाट बेहोश हो गई हैं और उन्हें पेरिस के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरा देश विनेश के साथ खड़ा है और उनकी हिम्मत बढ़ा रहा है. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर फोगाट के लिए न्याय की मांग की है.
राहुल गांधी ने दी सांत्वना (Vinesh Phogat)
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि विश्वविजेता पहलवानों को हरा कर फाइनल में पहुंची भारत की शान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) का तकनीकी आधार पर अयोग्य घोषित किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आगे कहा, हमें पूरी उम्मीद है कि भारतीय ओलंपिक संघ इस निर्णय को मजबूती से चैलेंज कर देश की बेटी को न्याय दिलाएगा. विनेश हिम्मत हारने वालों में से नहीं हैं, हमें पूरा भरोसा है कि वह अखाड़े में और अधिक मजबूती से वापसी करेंगी. आपने हमेशा देश को गौरवान्वित किया है विनेश. आज भी पूरा देश आपकी ताकत बनकर आपके साथ खड़ा है.”
हम आपके साथ हैं Vinesh Phogat – मल्लिकार्जुन खड़गे
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि भारत की शान विनेश फोगाट ने विश्व चैंपियन को हराया लेकिन तकनीकी कारणों से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया है. न्याय के लिए फुटपाथ पर विरोध प्रदर्शन से लेकर ओलंपिक के शिखर मंच तक पहुंचने तक वह बहुत कुछ झेल चुकी है. वह जिस दौर से गुजर रही होगी वह बेहद दुखद है.
उन्होंने आगे कहा, “सरकार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से अपील करने के लिए सभी प्रयास करने चाहिए और विनेश फोगाट को न्याय दिलाना चाहिए. हमलोग आपके साथ हैं और हमारी प्रार्थनाएँ आपके साथ हैं. आपका साहस सदैव प्रेरणादायक है. हमें विश्वास है कि आप अधिक दृढ़ संकल्प के साथ रिंग में वापसी करेंगी.”
Also Read-
विनेश फोगाट को लेकर कंगना ने उगला जहर, कहा- मोदी तेरी कब्र खुदेगी…
मोदी राज में 6.7 मिलियन बच्चों को पूरे दिन नहीं मिलता भोजन, रिपोर्ट में हुआ खुलासा